एनटीपीसी ने रेलवे को लिखी चिट्ठी, लिखा- परीक्षा के नाम बदलें, हो रही है बदनामी
रेलवे परीक्षा को लेकर छात्रों का प्रदर्शन बीते दिनों मीडिया की सुर्खियों में था। नाराज छात्रों ने कई जगहों पर रेल चक्का जाम किया तो कहीं ट्रेन की बोगियों को आग के हवाले कर दिया। छात्रों की शिकायत है कि RRB-NTPC परीक्षा में धांधली हुई है।
RRB यानि रेलवे भर्ती बोर्ड और एनटीपीसी माने गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी जिसें अंग्रेजी में नॉन टेक्नीकल पॉपुलर कैटेगरी होता है, लेकिन इस पर नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन( NTPC) ने आपत्ति जताई है। नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन( NTPC) का कहना है कि रेलवे प्रवेश परीक्षा का नाम हु-ब-हु होने की वजह से अनजाने में उनकी बदनामी हो रही है।
नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन( NTPC) ने रेलवे को चिट्ठी लिखकर कहा है कि, एनटीपीसी लिमिटेड अनजाने में विवाद में फंस गया है। मीडिया शॉर्ट फॉर्म में एनटीपीसी का उपयोग कर रहा है, जिससे यह धारणा बनती है कि यह परीक्षा भारत के सबसे बड़े बिजली उत्पादक निगम से संबंध रखती है। इससे निगम की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है।
राष्ट्रीय ताप विद्युत (NTPC) निगम ने रेलवे से आग्रह करते हुए कहा कि अपनी प्रेस विज्ञप्तियों और बयानों में रेलवे भर्ती योजना के पूर्ण रूप का प्रयोग करें ताकि सोशल मीडिया यूजर्स और बड़े पैमाने पर जनता के बीच गलत धारणा न बनें। इसलिए रेलवे से आग्रह है कि इस परीक्षा के नाम बदल दिए जाएं ताकि भविष्य में किसी प्रकार भ्रम की स्थिति न बने।