Advertisement

Earthquake: भारत के 7 राज्यों की दहली धरती, नेपाल को पहुंचा सबसे ज्यादा नुकसान

Share
Advertisement

भारत के पड़ोसी देश नेपाल में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 6.3 रिक्टर स्केल मापी गई। इस भूकंप के झटके से आशंका ये भी जताई जा रही है कि कई लोग मलबे के नीचे फंसे हो सकते हैं। सेना को बचावकार्य में लगाया गया है। खास बात है कि इसके चलते झटके भारत में राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में नेपाल से लगी सीमा पर था।

Advertisement

भारत में कहां-कहां असर

भारत में राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में बुधवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक 6.3 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था। राजधानी के कई इलाकों में रात लगभग 1.57 बजे लोग इन भूकंप के झटकों से अचानक जगे। दिल्ली के अलावा मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड में झटके महसूस किए गए।

दिल्ली में नुकसान नहीं

राजधानी में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई। यूजर्स ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। हालांकि, दिल्ली आपदा प्रबंधन ने जानकारी दी थी कि इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में भूकंप के बाद नुकसान से संबंधित कोई कॉल नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *