मायावती का हल्ला बोल, सभी दलों पर किया तीखा हमला

Mayawati
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी। मंगलवार को लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने ये ऐलान किया कि किसी पार्टी के साथ किसी तरह का समझौता नही होगा।
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, “बहुजन समाज पार्टी किसी भी दूसरी पार्टी के साथ किसी भी प्रकार का कोई चुनावी समझौता नहीं करेगी। BSP अकेले अपने दम पर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी।”
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी समेत दूसरे दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ”यूपी में विधानसभा चुनाव के नज़दीक आते ही बीजेपी समेत अन्य दलों की तरफ से जनता को लुभाने का नाटक किया जा रहा है। केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा घोषणाएं, शिलान्यास और अधूरे काम का उद्घाटन किया जा रहा है। ये सब विधानसभा चुनाव में होने वाली हार को दर्शाता है।“
मायावती ने आऱोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी औऱ दूसरी अन्य पार्टियाँ अंदर-अंदर साथ चल रही हैं। यही वजह है कि जिन्ना और अयोध्या के मुद्दों पर बात हो रही है ताकि चुनाव हिन्दू मुस्लिम के मुददे पर आकर थम जाए।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए मायावती कहा, “अखिलेश का 400 सीटों का दावा बचकाना है। इनकी इच्छा के लिए चुनाव आयोग को सीटों की संख्या बढ़ाकर 1000 कर देनी चाहिए।“
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर मायावती ने केन्द्र की सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “पिछले दिनों जिस प्रकार से हर दिन रिकॉर्ड तोड़ पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें बढ़ी हैं और जिस प्रकार से देश में मंहगाई भी बढ़ी है, यह सब जनता आसानी से भुलाने वाली नहीं है।”
हाल के दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई कमी के मद्देनज़र, मायावती ने कहा, “अब ज़ल्दी ही कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी हार के डर से इनकी कीमतों में जो इन्होंने(भाजपा) थोड़ी कमी की है तो इसकी भी भरपाई यह पार्टी(भाजपा) चुनाव के बाद जनता से ब्याज़ सहित वसूल कर लेगी। इसे भी जनता को ज़रूर ध्यान में रखकर चलना चाहिए।”
मायावती ने दावा किया कि जब जब समाजवादी पार्टी सत्ता में होती है तो भाजपा मजबूत होती है और बसपा के सत्ता में आने से भाजपा कमजोर हो जाती है।
कोरोना मुद्दे पर मायावती ने सभी दलों को घेरा और ये दावा किया कि कोरोना काल में बसपा के कार्यकर्ताओं ने लोगो की मदद की, जिसके लिए बसपा ने कभी ढ़िढोरा नही पीटा।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर तीखे वार करते हुए मायावती ने कहा कि जैसे योगी जी का कोई परिवार नही है वैसे मेरा भी नही है, लेकिन योगी जी का परिवार आरएसएस है और मेरा परिवार सर्व समाज है।
प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मायावती ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, जेवर एयरपोर्ट व मेट्रो की पूरी रूपरेखा बसपा सरकार में तय हुई थी और ढ़िढ़ोरा नाहक में भाजपा पीट रही है।
विक्रम सिंह राठौर की रिपोर्ट