सर्वदलीय बैठक में 31 दलों के नेता हुए शामिल, AAP का वॉकआउट, MSP कानून की उठी मांग
नई दिल्ली: रविवार को नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. बैठक में 31 पार्टियों के नेता शामिल हुए. जिसमें AAP ने वॉकआउट किया. बता दे कि बैठक में पीएम मोदी शामिल नहीं हुए और सभी दलों ने MSP पर कानून की मांग उठाई.
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्रलाद जोशी बोले-
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्रलाद जोशी का कहना है कि सभी दलों ने सुझाव दिए है. संसद में अच्छी चर्चा होने की उम्मीद है. सरकार नियम के अधीन सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है. वहीं, पीएम मोदी को लेकर कहा कि सभी दलों की बैठक में आने की परम्परा मोदी जी ने शुरू की थी, आज पीएम मोदी नहीं आ पाए, इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री ही आते थे.
कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई. बैठक में पीएम मोदी नहीं आ पाए. हम यह पूछना चाहते है कि MSP पर उनकी क्या राय है. पीएम मोदी बैठक में नहीं आ पाए हम अपेक्षा कर रहे थे कि वह बैठक में आएंगे.
AAP सांसद का बयान
दूसरी ओर, AAP के वॉकआउट पर सांसद संजय सिहं ने कहा कि हम बैठक में क्या करेंगे जब सरकार किसी को बोलने नहीं देते. हमें अपनी बात नहीं रखने देती. हमने किसानों के लिए MSP कानून की मांग उठाई है. किसानों का कहना है कि वह विद्युत संशोधन विधेयक नहीं चाहते है. सरकार ने इसे लिस्ट किया है.