मैं कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा रहा हूं- कमलनाथ

Kamalnath said
Kamalnath said: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने पार्टी छोड़ने की अटकलों को विराम दे दिया। उन्होंने भाजपा में शामिल होने की सभी अटकलों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। इस दौरान उन्होंने नकुलनाथ के बारे में भी बात की।
मीडिया से बोले.. आप लोगों ने फैलाई अफवाह
जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि आखिर यह अफवाह किसने फैलाई तो उन्होंने कहा कि आप लोगों ने ही अफवाह फैलाई। वह बोले मैंने प्रमोद किशन के संदर्भ में कहा था कि कोई बंधा हुआ नहीं है। इसका गलत मतलब निकाला गया।
छिंदवाड़ा से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी होंगे नकुलनाथ
उन्होंने कहा कि अब चुनाव नजदीक आने वाले हैं। चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कांग्रेस पार्टी जैसे हमेशा चुनाव की तैयारी करती है। फिर से करेगी। उन्होंने कहा जैसे ही ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी जैसे ही लोकसभा उम्मीदवार की घोषणा करेगी नकुलनाथ जी छिंदवाड़ा से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार होंगे।
यह भी पढ़ें: झारखंडः देश में भय का माहौल, दलित-ओबीसी के हित में नहीं हो रहे कार्य- राहुल गांधी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”