IPL 2024: आईपीएल में डेब्यू कर धमाल मचाएंगे ये खिलाड़ी…इस खिलाड़ी को माना जा रहा हार्दिक का रिप्लेसमेंट!
IPL 2024: 22 मार्च से क्रिकेट के सबसे बड़े त्योहार की शुरूआत होने वाली है। IPL शुरू होने से पहले सभी टीमों के खिलाड़ी नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस बार के आईपीएल की बोली में हैरान कर देने वाली राशि पाने वाले कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी।
इस खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी कि निगाहें
IPL 2024 में गुजरात टाइटंस की ओर से 10 करोड़ में लिए गए ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉन्सन के के साथ-साथ 8.4 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से लिए गए समीर रिजवी पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, तो वहीं 7.2 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से लिए गए कुमार कुशाग्र और पांच करोड़ में मुंबई इंडियंस की ओर से लिए गए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी से भी क्रिकेट फैंस जमकर उम्मीदें लगाएं बैठें हैं।
ओमरजई को गुजरात में माना जा रहा हार्दिक रिप्लेसमेंट
इस बार का IPL गेंदबाजी के मामले में भी काफी खास माना जाता है। 4.8 करोड़ रुपये में मुंबई की ओर से लिए गए श्रीलंकाई तेज गेंदबाज नुवान थुसारा से भी मुंबई के फैंस को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है तो वहीं भारतीय मूल के न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र जिनेक चेन्नई ने 1.8 करोड़ और 50 लाख में गुजरात की ओर से लिए गए अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई भी अपने प्रदर्शन से आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं। ओमरजई को तो गुजरात में हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: karnataka: पूर्व सीएम येदियुरप्पा पर लगा नाबालिग से यौन उत्पीड़न का आरोप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप