Advertisement

Pakistan Economic Crisis: कंगाली से बेहाल पाकिस्तान को चीन ने दिए 70 करोड़ डॉलर

Share
Advertisement

पाकिस्तान के हालात दिन-प्रतिदिन बदतर होते जा रहे हैं। इस वक्त पाकिस्तान अपने आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। जीवनयापन के लिए जरूरी चीजें जैसे आटा, चावल, दाल और फल सब्जियों के दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गए हैं। हालात ऐसे हैं कि पाक के लोग भूख से मरने की कगार पर हैं। महंगाई आसमान छू रही है। श्रीलंका की तरह पाकिस्तान भी कंगाल देशों की सूची में शामिल हो गया है। खराब हालातों के इस दौर में चीन ने पाकिस्तान को आर्थिक मदद देने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।

Advertisement

चीन पाकिस्तान को देगा 70 करोड़ डॉलर

कंगाल हो चुके पाकिस्तान को चीन ने बड़ा सहारा देने का ऐलान किया है। चीन ने पाकिस्तान को 70 करोड़ डॉलर का कर्ज देने की मंजूरी दे दी है। पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रैस ट्रीबयून के मुताबिक पाकिस्तान को 70 करोड़ का कर्ज देने पर दोनों देशों के बीच सहमति बन गई है। पाकिस्तान को ये कर्ज चाइना डवलपमेंट बैंक दे रहा है। इसकी जानकारी पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने ट्वीट करके दी है। जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी पाकिस्तान को आर्थिक मदद के लिए दरवाजे बंद कर दिए थे, उसे देखते हुए चीन द्वारा की गई ये मदद पाकिस्तान के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है।

इस हफ्ते मिल जाएगा पैसा

आईएमएफ के अलावा पाकिस्तान ने कर्ज के लिए कई अन्य देशों के भी दरवाजे खटखटाऐ लेकिन इस वक्त पाकिस्तान को कोई भी देश कर्ज देने को तैयार नहीं हैं। पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में चीन पाकिस्तान को ये रकम जल्द से जल्द दे देगा। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान को इस हफ्ते तक ये पैसे मिल जाने की उम्मीद है। चीन की इस मदद से पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार भी बढ़ेगा।

पाकिस्तान पर बढ़ता जा रहा है कर्ज का बोझ

जिस तरह से पाकिस्तान कर्ज में डूबता जा रहा है, उससे साफतौर पर दिखाई पड़ता है कि पाकिस्तान के हालात श्रीलंका जैसे हो सकते हैं, क्योंकि पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा कोष में 30 प्रतिशत कर्ज चीन का है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस वक्त पाकिस्तान के पास केवल 3 हफ्तों तक जरूरी सामानों का आयात करने के लिए पैसा बचा है। पाकिस्तान को चीन ने सहारा तो दिया है लेकिन पाक अब चीन के कर्ज तले दब जाएगा।

ये भी पढ़ें: खड़गे ने केंद्र पर बोला हमला कहा- जमीं पर चांद सितारों की बात करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *