भारतीय टीम ने आयरलैंड को 6 विकेट से हराया, प्रतिका और तेजल ने जड़ा अर्धशतक
IND W vs IRE W : भारतीय टीम और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज हो रही है। पहले वनडे मैच में इंडिया ने राजकोट में आयरलैंड को हराया है। टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की है। बता दें कि महज 34 ओवरों में मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम की तरफ से प्रतिका और तेजल ने अर्धशतक जड़ा।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत की बात करें तो महज 34.3 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। भारत की तरफ से प्रतिका रावल और तेजल ने शानदार प्रदर्शन किया। दरअसल, आयरलैंड ने पहले बैटिंग चुनी थी। टीम ने 239 रनों का लक्ष्य दिया। आयरलैंड की शुरुआत खराब थी। आयरलैंड का पहला विकेट 27 रन पर गिरा। फॉर्ब्स की बात करें तो 9 रन ही बना पाईं। उना रेमंड 5 रन पर आउट हो गईं।
जानकारी के लिए बता दें कि कप्तान गैबी लेविस ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने 92 रन की पारी खेली। ली पॉल ने भी शानदार परफॉमेंस दी। उन्होंने ताबड़तोड़ 59 रन बनाए, वहीं टीम 239 रनों के लक्ष्य तक पहुंच गई। भारतीय टीम ने 34.3 ओवरों में मैच अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने शुरुआत से ही मैच में पकड़ बनाए रखी।
दोनों खिलाड़ियों ने तेज गति से बनाए रन
जानकारी के लिए बता दे कि कप्तान मंधाना और प्रतिका ने शानदार बल्लेबाजी की और मजबूत साझेदारी की। दोनों खिलाड़ियों ने पहले ही जीत सुनिश्चत कर दी। मंधाना की बात करें तो 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाए। प्रतिका की बात करें तो 89 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों ने तेज गति से रन बनाए। तेजल ने नंबर पांच पर बैटिंग की। उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ा।
यह भी पढ़ें : दिल्ली स्कूल में धमकी को लेकर पुलिस का बड़ा खुलासा, छात्र ने भेजा था मेल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप