सरकार ने कहा वापस लेंगे कृषि कानून, राकेश टिकैत बोले- MSP पर गारंटी कानून बनने तक जारी रहेगा आन्दोलन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों विवादित कृषि कानून वापस लेने का फैसला किया है।
इसके बावजूद किसान नेता राकेश टिकैत ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि जब तक संसद में कृषि कानून खत्म नहीं होगा तब तक विरोध खत्म नहीं होगा।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- जब तक तीनों कृषि क़ानून संसद में वापस नहीं होते हैं तब तक किसान वहीं पर है। यह किसानों की जीत है। इस जीत का श्रेय उन 700 किसानों को जाता है, जिनकी एक साल के अंदर मृत्यु हुई। यह संघर्ष और लंबा चलेगा और जारी रहेगा।
पीएम की घोषणा के बाद भी राकेश टिकैत आंदोलन खत्म न करने पर अडिग हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें मोदी पर विश्वास नहीं है। टिकैत ने कहा कि पीएम ने 15-15 लाख रुपये देने का भी ऐलान किया था लेकिन आज तक कितनों को 15 लाख रुपये मिले? वहीं नरेश टिकैत बोले किसान बारूद के ढेर पर बैठे हैं। आंदोलन से ही जिंदा रहेंगे।
राकेश टिकैत बोले- —
आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा,
हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा ।
सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें।