गौरव वल्लभ, दीपेंद्र एस हुड्डा और सैयद नसीर हुसैन टीवी दिवेट्स पर नहीं आएंगे नजर एक साथ दिया इस्तीफा, जानें पूरी वजह

Share

Congress crisis, congress leaders

Share

टीवी पर नजर आने वाले कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ताओं ने अपनें पदों को छोड़कर मल्लिकार्जुन खरगे के समर्थन में उतरने  का मन बनाया है कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ, दीपेंद्र एस हुड्डा और सैयद नसीर हुसैन ने पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि इस्तीफे की वजह खरगे के लिए चुनाव प्रचार करना है। तीनों ने बयान जारी करते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष के रूप में मल्लिकार्जुन खरगे के चुनाव प्रचार को नई हवा देने के लिए  काम करेंगे

खरगे ने कहीं बड़ी बातें

खरगे ने कहा कि ‘मैं गांधी परिवार और कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ विचार-विमर्श करूंगा तथा उस पर अमल भी करूंगा। कांग्रेस के एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत के तहत नामांकन वाले दिन ही मैंने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। मैं किसी के विरोध में नहीं उतरा हूं, कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अध्यक्ष पद के चुनाव में उतरा हूं। उन्होंने संवादादाताओं से बातचीत में इस धारणा को भी खारिज कर दिया कि उन्हें गांधी परिवार का समर्थन हासिल है। खरगे ने कहा कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ और युवा नेताओं के कहने पर वह चुनाव मैदान में उतरे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *