गणेश चतुर्थी 2023: नई संसद भवन का उद्घाटन और संसदीय कामकाज का श्री गणेश
19 सितंबर 2023 को भारतीय संसद भवन का श्रीगणेश पूजा किया जाएगा और इस दिन से ही संसद का कामकाज शुरू होगा। इस नई संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 मई 2023 को किया गया था और उसके पश्चात् अब इसमें कार्यवाही की शुरुआत होने जा रही है।
18 से 22 सितंबर के दौरान संसद का विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 18 सितंबर को पुरानी संसद इमारत से शुरू होगा, 19 सितंबर 2023 को नई संसद भवन में पहली बैठक होगी और 20 सितंबर 2023 से पूरी तरह से नई संसद में कामकाज शुरू हो जाएगा।
इस खास दिन को गणेश चतुर्थी के रूप में भी मनाया जा रहा है, जो हिंदू धर्म में भगवान गणेश की पूजा के रूप में महत्वपूर्ण है। गणेश चतुर्थी के दिन को शुभ माना गया है और इसे किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत के रूप में जाना जाता है। नई संसद भवन में कार्यवाही के लिए इस दिन को अत्यंत शुभ बताया जा रहा है।
इसे एक और दृष्टि से देखते हैं नई संसद भवन का त्रिकोण आकार है, जो धार्मिक और वास्तु दृष्टि से शुभ माना जाता है। त्रिकोण आकार का महत्व हिंदू धर्म, वास्तु शास्त्र, और विभिन्न धर्मों में है और यह दर्शाता है कि नई संसद भवन का निर्माण धार्मिकता और संस्कृति के साथ किया गया है।
संसद भवन के निर्माण में 970 करोड़ रुपये की लागत
नई संसद भवन के निर्माण में लगभग 970 करोड़ रुपये की लागत आई है और यह भारतीय लोकतंत्र की महानता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। इसके साथ ही नये भवन का त्रिभुजाकार आकार, उसके महत्वपूर्ण दिनांक के साथ इसकी खासियतों में शामिल है।
इस तरह नई संसद भवन का उद्घाटन और गणेश चतुर्थी के दिन की महत्वपूर्ण तिथि से संसद का नया आरंभ हो रहा है और यह एक नए आयाम में भारतीय राजनीति की शुरुआत को सूचित करता है।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने गिनाईं पुराने संसद भवन में हुई कार्यवाही की उपलब्धियां, कहा पुराना संसद