Corona Update: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,568 नए मामले, 4,722 लोग हुए डिस्चार्ज

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,568 नए मामले (Corona Update) आए, 4,722 लोग डिस्चार्ज हुए और 97 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कुल मामले: 4,29,96,062 सक्रिय मामले: 33,917 कुल रिकवरी: 4,24,46,171 कुल मौतें: 5,15,974 कुल वैक्सीनेशन: 1,80,40,28,891
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,568 नए मामले
मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 494 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। कोरोना के कुल मामले: 2,21,468 (Corona Update) सक्रिय मामले: 2,902 कुल डिस्चार्ज: 2,17,895 कुल मृत्यु: 671, साथ ही आपको बता दें कि मिज़ोरम में पिछले 24 घंटे में के 812 मरीज़ डिस्चार्ज हुए। कुल मृत्यु: 671 कुल सक्रिय मामले: 2,408
4,722 लोग हुए डिस्चार्ज
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस (Corona Update) के लिए 7,01,773 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 77,97,54,156 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।