अधीर रंजन चौधरी ने इनकी तरफ किया इशारा- ‘राजस्थान के नए सीएम बन रहे हैं ना…’
CM Race in Rajasthan: संसद परिसर में सोमवार को जब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) कैमरे पर बीजेपी सांसद बालकनाथ (BJP MP Balaknath) के साथ दिखाई दिए तो उन्होंने कहा कि ‘राजस्थान के नए सीएम बन रहे हैं ना…’
जब सांसद बालकनाथ से पूछा गया कि सीएम बनने के बाद वो पहला काम क्या करेंगे? तो जवाब में उन्होंने इस सवाल को हंसी में टाल दिया.
राजस्थान में बीजेपी को प्रचंड जीत हासिल हुई है. पार्टी को 199 में से 115 सीटें मिली हैं और अब मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चा तेज हैं.
सीएम की इस रेस में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राजसमंद की सांसद दीया कुमारी, जोधपुर सीट पर सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हराने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, मौजूदा राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता राजेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व आईएएस और केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अर्जुन मेघवाल के साथ-साथ अलवर जिले की तिजारा सीट से विधायक बने बालकनाथ का नाम भी शामिल है.
राजस्थान में चुनावी नतीजे आने के बाद भी पत्रकारों ने उनसे मुख्यमंत्री पद को लेकर सवाल किया था और पूछा था कि आपका नाम भी सीएम की रेस में लिया जा रहा है.
इसके जवाब में उन्होंने कहा था, “हमारा सब कुछ प्रधानमंत्री जी हैं और सब उनकी देखरेख में चलेगा. उनकी देखरेख और विजन के साथ देश आगे बढ़ेगा.”