सीएम मान ने PSPCL के भर्ती उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे, चंडीगढ़ में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पंजाब सरकार रोजगार मुहैया कराने की दिशा में विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है। इसी कड़ी में CM पंजाब भगवंत मान आज PSPCL के भर्ती उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपें। इसके लिए चंडीगढ़ के सेक्टर-35 स्थित म्यूनिसिपल भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बता दें कि पिछले 8 महीनों में 20 हजार से ज्यादा नई सरकारी भर्तियां की गईं हैं।
ਮਿਊਂਸੀਪਲ ਭਵਨ, ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿਖੇ #PSPCL ‘ਚ ਨਵ-ਨਿਯੁਕਤ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਿਯੁਕਤੀ ਪੱਤਰ ਵੰਡ ਸਮਾਰੋਹ ਤੋਂ Live… https://t.co/lpF69erKTY
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) November 26, 2022
इससे पहले भी पंजाब के विभिन्न सरकारी विभागों में नवनियुक्त कर्मचारियों को इसी म्यूनिसिपल भवन में नियुक्ति पत्र सौंपे जाते रहे हैं। पत्र सौंपे जाने के बाद सीएम मान ने सभी कर्मचारियों से ईमानदारी व निष्ठा और एनर्जी से काम करने की अपील की। मान ने कहा कि PWD और PSPCL में तालमेल बेहतर रहेगा तो सालों से चलती आ रही छोटी छोटी समस्याएं भी दूर हो जाएंगी। प्रोग्राम में कैबिनेट एवं लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह, PSPCL के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर बलदेव सिंह सरां और प्रिंसिपल सेक्रेट्री पावर, तेजवीर सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
CM मान ने सभी कर्मचारियों से उनके पद और संबंधित विभागों को ऊंचे मुकाम पर ले जाने को कहा। ताकि लोग कहें कि यहां गरीबों की सुनवाई होती है। बिना भ्रष्टाचार और भेदभाव के काम होता है।CM मान ने कहा कि राजनीति में उतार-चढ़ाव होते हैं। विपक्षी दल काफी कुछ बोलते हैं लेकिन उन्हें कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि रोजगार मिलने से हर घर रोशन होते हैं और हर घर का चुल्हा जलता रहना चाहिए और पंजाब सरकार इसके लिए काम कर रही है।
मान सरकार ने कहा कि पुरानी सरकारों ने 70 साल में कुछ नहीं किया लेकिन AAP सरकार 7 महीने में काफी कुछ कर चुकी है। CM मान ने कहा कि आज PWD और PSPCL के 360 पदों पर नौकरी लगे युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। आगामी दिनों में पुलिस भर्ती की परीक्षा होगी। दिवाली के बाद PSPCL में 2100असिस्टेंट/लाइनमैन रखे जाएंगे।
मान ने कहा कि 16 मार्च के बाद अब तक पंजाब सरकार कुल 18 हजार 543 सरकारी पदों पर नौकरी दे चुकी है। 8736 कच्चे अध्यापकों को रेगुलर करने की नोटिफिकेशन जारी की है। मान ने 14-15 मार्च 2022 को जी-20 सम्मेलन की मेजबानी अमृतसर को मिलने पर बधाई दी।
CM भगवंत मान ने कहा कि उनके पास जब कभी किसी भर्ती या भर्ती की परीक्षा से संबंधित फाइल आती है तो वह सबसे पहले उस पर साइन कर उसे आगे बढ़ाते हैं। लेकिन अब से पहले युवाओं में डर रहता था कि कहीं उनकी मेहनत पर कोई सिफारिशी भारी न पड़ जाए। इसी कारण युवा विदेश जाने की सोच रखते थे, लोगों से भी उन्हें काफी कुछ सुनना पड़ता था। लेकिन अब पंजाब के युवा अपनी योग्यता पर पंजाब सरकार में स्थायी नौकरी पर भर्ती हो रहे हैं।
CM मान ने कहा कि पंजाब के कई सरकारी विभाग ऐसे हैं, जिनके कर्मचारियों को सरकार 24-26 हजार रुपए वेतन देती है। लेकिन मुलाजिम के पास 5 हजार रुपए ही पहुंच पाते हैं, क्योंकि कमीशनखोर बीच से 15-20 हजार रुपए ले जाता है। अब इस कमीशनखोरी को बंद किया जाएगा। क्योंकि पहले की सरकारों में नेताओं ने अपने परिवार और रिश्तेदारों के बच्चों को नौकरी लगवाया, जो अब नहीं होगा।
सरकारी नौकरी में कानूनी अड़चन खत्म
CM भगवंत मान ने कहा कि यदि पंजाब का यूथ काम पर लगेगा तो उनमें पॉजिटिव एनर्जी बनेगी। 65 प्रतिशत जनसंख्या की उम्र 35 वर्ष से नीचे है। यदि इस एनर्जी का अच्छा इस्तेमाल किया गया तो देश नंबर-1 बन सकता है। मान ने कहा कि सरकार का कर्तव्य है कि हर भर्ती प्रक्रिया के दौरान सभी कानूनी अड़चन दूर कर युवाओं को नौकरी दी जाए, ताकि वे अपना पूरा ध्यान अपनी ड्यूटी पर दे सकें। इसी कारण भर्ती प्रक्रियाओं में थोड़ा समय लग रहा है।
पहले की सरकारों के कार्यकाल के दौरान बेटी की शादी की शगुन स्कीम की सरकारी लापरवाही दूर करने और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पंजाब के लोगों को दिलाने की बात कही।
सीएम मान पंजाब को बिजनेस हब बनाने में जुटे
CM भगवंत मान ने कहा कि पंजाब को बिजनेस हब बनाने की ओर काम किया जा रहा है, ताकि हर पंजाबी काे रोजगार मिल सके। उन्होंने बताया कि जमशेदपुर के बाद टाटा का सबसे बड़ा स्टील प्लांट लुधियाना में लगाया जाएगा। इससे नौजवानों को काम मिलेगा। जर्मनी की दो बड़ी कंपनियां पंजाब में इंडस्ट्री लगाएंगी, जिनमें से एक का उद्घाटन 18 अक्टूबर को किया जाएगा। मान ने आगामी दिनों में करीब 10 बड़ी कंपनियों के पंजाब में निवेश करने की बात कही।
सीएम मान ने पंजाबियों से स्किल डेवलपमेंट पर काम करने की बात पर दिया जोर
CM मान ने कहा कि पंजाबियों को स्किल डेवलपमेंट पर काम करने की बात को लेकर जोर दिया ताकि वे पंजाब में आ रही बड़ी बड़ी कंपनियों के हेड बनें और उसी दौरान असल पंजाब बनने की बात सही साबित होगी। मान ने कहा कि पंजाब सरकार वेरका प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही है। आगामी दिनों में पंजाब में कई प्रोसेसिंग प्लांट लगाए जाएंगे। ताकि वैल्यू एडिड प्रोडक्ट बनें और सरकार की हिस्सेदारियां व अन्य प्रकार की लूट-खसूट बंद की जाएगी।