2004-14 के बीच तमिलनाडु को जितना मिला, हमारी सरकार ने उससे ढाई गुना ज्यादा दिया : पीएम मोदी
Tamil Nadu : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुचिरापल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने तमिलनाडु को पूर्व की यूपीए सरकार की तुलना में ढाई गुना अधिक पैसा दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2004-2014 के बीच केंद्र सरकार से तमिलनाडु को 30 लाख करोड़ रुपये मिले थे। लेकिन, हमारी सरकार ने बीते दस सालों में तमिलनाडु को 120 लाख करोड़ रुपये दिए हैं। हमने तमिलनाडु सरकार को ढाई गुना अधिक पैसा दिया है।
प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री ने कहा बीते एक वर्ष में 40 से ज्यादा केंद्रीय मंत्रियों ने 400 से ज्यादा बार तमिलनाडु का दौरा किया। जब तमिलनाडु तेजी से प्रगति करेगा तो देश भी तेजी से विकास करेगा। हमने तटीय इलाकों में काफी विकास कार्य किया है, और इससे मछुआरों की जिंदगी में बदलाव आया है। पहली बार मछुआरों के लिए अलग से मंत्रालय बनाया गया है, और इसके लिए अलग से बजट भी आवंटित किया गया है। पहली बार किसान क्रेडिट कार्ड योजना में मछुआरों को भी शामिल किया गया है।
केंद्र सरकार इस मुश्किल समय में लोगों के साथ है
प्रधानमंत्री ने मिचौंग चक्रवाती तूफान से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना जाहिर की और कहा कि केंद्र सरकार इस मुश्किल समय में लोगों के साथ है, और राज्य सरकार को हरसंभव मदद देगी। पीएम ने अपने संबोधन में मशहूर अभिनेता और डीएमडीके अध्यक्ष विजयकांत को भी याद किया। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले अपने थिरु विजयकांत को खो दिया। वह कैप्टन थे, ना सिर्फ सिनेमा के बल्कि राजनीति के भी। उन्होंने अपने काम से लोगों के दिन जीते और बतौर राजनेता उन्होंने देशहित को सबसे ऊपर रखा। पीएम मोदी ने भारत की हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन के निधन पर भी संवेदना प्रकट की।
यह भी पढ़ें – ट्रक ड्राइवर्स को कानून समझने की जरूरत, बहकावे में कर रहे प्रदर्शन : वीके सिंह