Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर में भक्तों का तांता, देर रात लगी लाइनें

Share

Ayodhya: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है जिसके बाद मंदिर आज 23 तारीख से आम भक्तों के लिए खोल दिया गया है। रामलला के दर्शन करने के लिए हजारों-लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। हालांकि हजारों की भीड़ के कारण राम मंदिर के प्रवेष द्वार को बंद कर दिया गया। सिर्फ बाहर निकलने का मार्ग खोला गया। मंदिर में एंट्री पर रोक लगा दी गई। बताया जा रहा है रामलला के दर्शन करने के लिए रात 2-3 बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइने लगना शुरू हो गई थी।

Ayodhya: क्या होंगे राम मंदिर के खुलने का समय

बहरहाल प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन मंदिर में श्रद्धालुओं को तांता देखने को मिला। चलिए ऐसे में बात करते है कि मंदिर के दरवाजे प्रतिदिन भक्तों के लिए कब खोले जाएंगे तो आपकों बता दें मंदिर हर दिन सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा। दोपहर में 12:00 बजे से 2:00 तक रामलला को भोग और विश्राम कराया जाएगा। मंदिर हफ्ते में सातों दिन खुला रहेगा।

यह भी पढ़ें:Delhi AIIMS News: बाहर से इलाज करवाने आए मरीजों के लिए राहत, इस समस्या से मिलेगा छुटकारा

Follow Us On Twitter-https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें