पंजाब पुलिस की ANTF ने DSP वविंदर महाजन पर नशा सप्लायर्स से मिलीभगत के आरोप में दर्ज किया मामला

ANTF action on DSP
Share

ANTF action on DSP : पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स की जांच के बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर डी.एस.पी. वविंदर कुमार महाजन के खिलाफ भ्रष्ट गतिविधियों में कार्रवाई की गई है. उन पर ड्रग सप्लायर्स की मदद करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। यह जानकारी डी.जी.पी. गौरव यादव ने गुरुवार को दी। उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पंजाब पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाए हुए है.

‘भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई’

बताया गया कि इस संबंध में, भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम की धारा 7 और 8 तथा एनडीपीएस अधिनियम की धारा 59 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि ए.एन.टी.एफ. ने 1.98 करोड़ अल्प्राज़ोलम गोलियां और 40 किलोग्राम कच्ची अल्प्राज़ोलम ज़ब्त करने संबंधी मामले में दर्ज फरवरी 2024 के केस की ताजा जांच के बाद अपने ही रैंक में भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की. इसका खुलासा किया कि डी.एस.पी. (ए.एन.टी.एफ.) के पद पर तैनात वविंदर कुमार महाजन और उसका साथी अखिल जय सिंह, निवासी लखनऊ, रिश्वतखोरी की एक चौंकाने वाली योजना में शामिल थे। इस समय डी.एस.पी. महाजन 9वीं बटालियन पी.ए.पी., अमृतसर में डी.एस.पी. के रूप में तैनात है।

45 लाख रुपये की रिश्वत लेने का भी आरोप

डी.जी.पी. ने कहा कि मई 2024 में मैसर्स समीलैक्स फार्माकेम ड्रग इंडस्ट्रीज़ में संयुक्त निरीक्षण के दौरान, ए.एन.टी.एफ. टीम को एनडीपीएस अधिनियम के गंभीर उल्लंघन का पता चला। उन्होंने आगे कहा कि इस केस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि डी.एस.पी. महाजन ने कानूनी परिणामों से बचाने के लिए मैसर्स एस्टर फार्मा से 45 लाख रुपये रिश्वत ली थी।

सबूतों के आधार पर की कार्रवाई

अधिक जानकारी साझा करते हुए विशेष डी.जी.पी. ए.एन.टी.एफ. कुलदीप सिंह ने बताया कि दो प्रमुख गवाहों द्वारा न्यायिक अधिकारी के समक्ष स्वेच्छा से बयान देने और वित्तीय एवं तकनीकी सबूतों की पुष्टि होने के बाद आरोपी डी.एस.पी. महाजन द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ, जिसके कारण ए.एन.टी.एफ. ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया।

आरोपी फिलहाल गिरफ्तर से बाहर

उन्होंने बताया कि ए.एन.टी.एफ. की टीम ने आरोपी डी.एस.पी. के अमृतसर स्थित घर पर छापा मारा, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी डी.एस.पी. फरार है और मामले की आगे की जांच जारी है।

रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : किसानों को खाद के साथ अन्य उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए चार टीमें गठित : गुरमीत सिंह खुड्डियां

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *