Aligarh: फसलों की MSP को लेकर होगा बड़ा आंदोलन, बोले राकेश टिकैत

सोमवार (3 अप्रैल) को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत अलीगढ़ के टप्पल पहुंचे। इस दौरान टिकैत ने विजय तालान के घर पर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की और आगे की रणनीति पर काम करने को कहा। इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा MSP पर एक बड़ा आंदोलन की जरूरत पड़ेगी। उसके लिए देश के किसानों को तैयार रहना चाहिए और इस बार MSP की डिमांड पूरे देश में उठ रही है। असम और मेघालय के किसानों को भी MSP का लाभ मिले क्योंकि चावल की खेती वहां के किसान भी करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार फसलों की MSP लागू नहीं करती है तो बड़ा आंदोलन करेंगे। सब जगहों पर जाकर किसानों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। अब पूरे देश में इसकी आवाज किसान उठाने लगी है।
सरकार किसानों को दें मुआवजा
वहीं बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों के नुकसान को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का 50% नुकसान हो गया है। इसको लेकर अधिकारियों को चिट्ठी लिख रहे हैं और फिजिकल रूप से हर खेत का सर्वे करने के लिए कहा है। उसका मुआवजा उसी आधार पर तय करने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, मध्य प्रदेश इन क्षेत्रों में किसानों को नुकसान हुआ है।
इन फसलों का हुआ नुकसान
किसान नेता ने बताया कि आम और लीची के बाग को भी नुकसान हुआ है। बागवानी करने वाले किसान भी परेशान है। उन्होंने कहा कि इसका मुआवजा भी सरकार को तुरंत देना चाहिए ताकि किसानों को राहत मिले। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरसों में बहुत नुकसान है। गेहूं में भी नुकसान है। कटाई होगी तो लेबर कॉस्ट बढ़ेगा। प्रोडक्शन कम होगा। जब मजदूरी बढ़ जाएगी तो किसानों को 50% से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा। किसानों के नुकसान की भरपाई सरकार करें।
(अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP: ‘ऑपरेशन जागते रहो’ हुआ फेल, पुलिस की आंखों में धुल झोंककर की लाखों की चोरी