देश में 100 किलोमीटर के मौत के हाईवे की क्या है असली सच्चाई, जानें?

Share

इस महीने की शुरूआत ही बड़ी दुखद खबर सामने आई थी, जिसमें Tata संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की मौत की एक सड़क हादसे में हो गई थी। फिलहाल उस मामले की जांच चल रही है।ये खबर एक बार फिर से सुर्खियों में इसलिए आई है।

ये घटना एक बार की नहीं है बल्कि पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ठाणे के घोडबंदर से पालघर के दपचारी के बीच मुंबई-अहमदाबाद (Ahemdabad) राजमार्ग के 100 किलोमीटर लंबे हिस्से में इस साल 262 दुर्घटनाएं हुई हैं। बता दें जिसमें अब तक 62 लोगों की मौत और 192 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।

ये भी पढ़ें: ताइवान में फिर दहली धरती, ताइतुंग में 7.2 तीव्रता का आया भूकंप

अधिकारियों ने कहीं बड़ी बातें

अधिकारियों ने बताया कि इन घटनाओं के पीछे तेज रफ्तार सबसे बड़ा कारण है, हालांकि कई बार सड़को की मरम्मत भी इन हादसों की मुख्य वजह बन जाती है। इसलिए ये कहना गलत होगा कि इस रास्ते  पर चलना हमेशा ही खतरे का सौदा है। इसी कड़ी में उन्होंने ये भी कहा कि कहीं न कहीं इसके पीछे मानवीय भूल ही हैं। इसके साथ ही अधिकारियों ने इस मार्ग पर जनसुरक्षा के लिए  कई तरह की ऩई सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात की है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *