Delhi NCRUttar Pradeshबड़ी ख़बर

बसपा प्रमुख मायावती का बड़ा ऐलान, आकाश आनंद को बनाया चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर, स्टार प्रचारक की भी दी जिम्मेदारी

UP Politics : रविवार (18 मई 2025) को बसपा प्रमुख मायावती की अध्यक्षता में हाईलेवल की मीटिंग हुई, जिसमें आकाश आनंद को चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें स्टार प्रचारक भी बनाया गया। बता दें कि इसी वर्ष फरवरी में आकाश आनंद पार्टी से निष्कासित किए गए थे लेकिन दोबारा वह पार्टी में लौट आए हैं।

बसपा में फिलहाल तीन नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं। इनके ऊपर चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद रहेंगे।

आकाश आनंद पर बसपा चीफ ने क्या कहा?

बसपा द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में मायावती के हवाले से जानकारी दी गई कि पार्टी के लोगों की सहमति से आकाश आनन्द को पार्टी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया तथा उसे देश में पार्टी के आगे के कार्यक्रम भी दिये गये। उम्मीद है कि इस बार, यह पार्टी व मूवमेन्ट के हित में, हर प्रकार की सावधानी बरतते हुये, पार्टी को मजबूत बनाने में अपना सराहनीय योगदान देंगे। 

जिन तीन लोगों को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है, उनमें राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, रणधीर बेनीवाल और राजाराम का नाम शामिल है। रामजी गौतम संगठन में बिहार प्रदेश के प्रभारी भी हैं। गौरतलब है कि, आकाश आनंद की सियासी जिम्मेदारी बढ़ाने के फैसले से पार्टी में नई ऊर्जा का संचार माना जा रहा है।

प्रेस विज्ञप्ति में बिहार वधानसभा चुनाव का जिक्र

बसपा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बिहार विधानसभा चुनाव का भी जिक्र किया गया, जिसमें कहा गया है कि बिहार विधानसभा के लिए इस वर्ष के अन्त में होने वाले आमचुनाव पर अलग से हुई बैठक में चर्चा के दौरान वहां भी अकेले अपने बलबूते पर अपनी पूरी तैयारी के साथ यह चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है।

इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में सत्ताधारी लोगों तथा सरकारी मशीनरी के जनविरोधी रवैये व मनमानी तथा विकास से ज्यादा विध्वंस आदि के कारण कानून के राज का अभाव होने के साथ-साथ बिजली, पानी, सड़क, सफाई व न्याय पाने की व्यवस्था की बदहाल स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए मायावती ने कहा कि बी.एस.पी. ही लोगों की उम्मीदों की एकमात्र किरण है और इसके लिए पार्टी को हर स्तर पर मजबूत बनाने में पूरे तन, मन, धन की मिशनरी भावना से लगे रहना जरूरी है।

आतंक के खिलाफ हो कड़ा मुकाबला- मायावती

प्रदेश की चार बार रहीं मुख्यमंत्री व पूर्व सासंद मायावती ने बैठक में 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर में हुये पहलगाम आतंकी हमले के संदर्भ में पाकिस्तान के विरुद्ध ‘ऑपरेशन सिंदूर की गौरवमय सैनिक कार्रवाई के लिए भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि जन व देशहित को प्रभावित होने से बचाने के लिए सरकार द्वारा अपराध नियंत्रण की तरह आतंकी निरोधक उपाय भी जरूरी हैं ताकि सिंदूर/सुहागों को उजड़ने से बचाने का दायित्व निभाया जा सके।

इसके अलावा बसपा प्रमुख ने कहा कि आतंक के विरुद्ध ठोस व प्रभावी उपाय जरूरी ताकि देश के लोगों को यहां जबरदस्त महंगाई, अपार गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति दिलाकर विकसित भारत की जन आकांक्षाओं की लक्ष्य प्राप्ति की ओर देश अपना ध्यान व संसाधन पूरी तरह से केन्द्रित कर सके।

बसपा प्रमुख ने कहा कि तथागत गौतम बुद्ध व बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर आदि की प्रतिमा के अनादर की समाज में द्वेष व वैमनस्य फैलाने वाली घटनायें राज्य सरकारें सख्ती से रोकें।

यह भी पढ़ें : हैदराबाद : चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, बच्चों और महिलाओं समेत 17 की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button