Aligarh में दरोगा के घर लाखों की चोरी, ऐसे दिया गया चोरी को अंजाम

अलीगढ़(Aligarh) में तैनात दरोगा के घर से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। घटना थाना महुआ खेड़ा के विनय नगर इलाके की है। वहीं, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था और ताला बंद था। जिसे तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया गया।
ये है पूरा मामला
शनिवार को जब शिमला देवी शाम को अपने घर पहुंची, तो घर का ताला टूटा हुआ पाया। वहीं जब कमरे के अंदर पहुंची तो अलमारियां टूटी पड़ी थी और जेवरात गायब थे। शिमला देवी के दोनों बच्चे बाहर रहते हैं। वहीं पति इटावा में तैनात है। पति-पत्नी आज काम से बाहर गए थे। उसी दौरान चोर ने ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया।
शिमला देवी ने बताया कि दो मंगलसूत्र , सोने की जंजीर, चार अंगूठी, कान के टॉप्स, हार आदि जेवरात गायब है। वहीं 30,000 से अधिक कैश भी गायब मिला। शिमला देवी ने बताया कि पति सूरजपाल सिंह पुलिस विभाग में इटावा में तैनात है। भाई पुलिस घटना को लेकर जांच में जुट गई है।
अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: Aligarh: बिना परमिट के शहर की सड़कों पर दौड़ रही है खटारा बसें, आरटीआई से हुआ खुलासा