यूपी पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए बदमाश अनुज के पिता बोले… ‘एक ठाकुर का एनकाउंटर होने से अखिलेश यादव की मुराद पूरी हो गई’

Taunt on Akhilesh : यूपी पुलिस से मुठभेड़ में मारे गए चर्चित डकैती कांड के आरोपी के पिता का एक बयान सामने आया है. उन्होंने अपने बयान पर सीधे तौर पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तंज कसा है. वहीं उन्होंने यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए.
यूपी पुलिस की कार्यशैली पर भी उठाए सवाल
एककाउंटर में मारे गए अनुज प्रताप सिंह के पिता धर्मराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक ठाकुर का एनकाउंटर होने से अखिलेश यादव की मुराद पूरी हो गई हैं. वहीं उन्होंने यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बड़े बदमाशों को पुलिस पाल रही है और छोटे-मोटे बदमाशों का एनकाउंटर कर रही है. उन्होंने कहा कि जिन बदमाशों पर 35-40 मुकदमे हैं उनका तो एनकाउंटर नहीं हो रहा.छोटे बदमाशों को पुलिस फर्जी एनकाउंटर में मारकर वाहवाही लूट रही है.
मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद शुरू हुई थी जाति की राजनीति
बता दें कि बीते आठ अगस्त को सुल्तानपुर में भरत जी सोनी ज्वैलर्स की दुकान में हुई डकैती में अनुज वांछित था. इससे पहले भी पुलिस ने इस मामले में मंगेश यादव नाम के एक बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया था. मंगेश के मारे जाने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख ने जाति की सियासत करते हुए कहा था कि जाति देखकर एनकाउंटर किए जा रहे हैं.
सीएम योगी ने कही यह बात..
वहीं मिर्जापुर में हुई एक जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि ये नए भारत का नया यूपी है. नए यूपी में सुरक्षा भी है तो सम्मान भी है. बेटी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता है. अगर कोई लगाएगा तो उसको खामियाजा भुगतना पड़ेगा. व्यापारी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता. किसान की जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता। किसी गरीब की झोपड़ी को कोई उजाड़ने का दुस्साहस नहीं कर सकता है. अगर करेगा तो उसको उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। 2017 से पहले के यूपी में माफिया समानांतर सरकर चलाते थे. कहीं खनन माफिया हावी था।
बीजेपी पर बरसे अखिलेश
दूसरी और अनुज के एनकाउंटर के बाद सपा सुप्रीमो ने बीजेपी को घेरते हुए ट्वीट किया कि सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी का भी फ़र्ज़ी एनकाउंटर नाइंसाफ़ी है। हिंसा और रक्त से उप्र की छवि को घूमिल करना उप्र के भविष्य के विरूद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है।आजके सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएंगे। इसीलिए वो जाते-जाते उत्तरप्रदेश में ऐसे हालत पैदा कर देना चाहते हैं कि उप्र में कोई प्रवेश-निवेश ही न करे। उप्र की जागरूक जनता ने जिस तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया है, भाजपाई उसीका बदला ले रहे हैं। जिनका ख़ुद का कोई भविष्य नहीं होता, वही भविष्य बिगाड़ते हैं।
यह भी पढ़ें : UP : तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने दो पैदल यात्रियों को मारी टक्कर, दोनों की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप