
Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिहस्थ की व्यवस्थाओं को उत्कृष्ट बनाने को कहा, साधु, संत और श्रद्धालुओं की आस्था को सर्वोपरि रखते हुए सिंहस्थ 2028 के सभी कार्य किए जाएं।
सभी कार्यों में निर्माण एजेंसियां समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि श्रद्धालुओं को सिंहस्थ 2028 का अनुभव आस्थामय, भव्य और अलौकिक हो। सिंहस्थ 2028 में श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए संपूर्ण मेला क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाकर यातायात को सुगम बनाया जा रहा है।
कनेक्टिविटी 4 लेन और 6 लेन मार्गों से सुनिश्चित की जाएगी
सुगम आवागमन के लिए संपूर्ण मेला क्षेत्र की कनेक्टिविटी 4 लेन और 6 लेन मार्गों से सुनिश्चित की जाएगी। सभी सिंहस्थ कार्यों की मॉनिटरिंग आधुनिक तकनीकी का उपयोग करके की जाए, ताकि कार्य की भौतिक प्रगति के साथ-साथ कार्य की गुणवत्ता का भी आंकलन किया जा सके।
विकसित करने के लिए कार्य योजना तैयार करें
रेलवे से समन्वय कर शासन के विभाग इंटीग्रेटेड कार्य योजना तैयार करें, ताकि श्रद्धालुओं का आवागमन सुव्यवस्थित रूप से हो सके। मुख्य देव-स्थलों को जल्द ही देवलोक के रूप में विकसित करने के लिए कार्य योजना तैयार करें।
अब तक 153 कार्य स्वीकृत और प्रगति पर
स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए जिले को मेडिकल टूरिज्म का हब बनाने के लिए योगा, वेलनेस, नेचुरोपैथी, एलोपैथी और आयुर्वेद के केंद्रों के साथ मेडिकल डिवाइस उद्योग, फार्मा कंपनियों और मेडिकल रिसर्च संस्थाओं को साथ लेकर एकीकृत कार्ययोजना तैयार करें। सिंहस्थ कार्ययोजना में अब तक 153 कार्य स्वीकृत और प्रगति पर हैं।
ये भी पढ़ें: भारत के ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान के तबाह किए 11 एयरबेस, जानें क्या है खासियत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप