‘जो हमें आंखें दिखाता था, वो कटोरा लेकर भटक रहा’…पूर्णिया में पीएम मोदी ने भरी चुनावी हुंकार

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवाल को बिहार दौरे पर हैं। उन्होंने गया और पूर्णिया में जनसभा को सम्बोधित किया। पीएम ने संविधान, भ्रष्टाचार, राम मंदिर और आतंकवाद पर इंडी गठबंधन को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने पूर्णिया में कहा कि घमंडिया गठबंधन के लोग सनातन को मिटाने में लगे हैं। जिसको किसी ने नहीं पूछा हम उनको पूज रहे हैं।
हम के संस्थापक जीतन मांझी और जेडीयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के लिए मांगा वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महीने तीसरी बार बिहार का चुनावी दौरा किया। इस दौरान गया में एनडीए प्रत्याशी और हम के संस्थापक जीतन मांझी के लिए समर्थन मांगा, तो वहीं पूर्णिया में जेडीयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के लिए वोट मांगे। पीएम मोदी ने लालू की पार्टी आरजेडी और इंडी अलायंस पर जोरदार हमला बोला। पूर्णिया में जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि NDA सरकार की तीसरी पारी को लेकर पहले से भी ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है।आपका ये उत्साह बता रहा है – फिर एक बार मोदी सरकार। विकसित भारत के लिए – 4 जून, 400 पार! उन्होने कहा कि एक समय था, जब केंद्र की सरकारें बिहार को पिछड़ा कहकर पीछा छुड़ा लेती थीं, बिहार की सरकारें, सीमांचल को पिछड़ा कहकर पल्ला झाड़ लेती थीं।
बिहार का 20% मखाना अकेले पूर्णिया के किसान करते हैं पैदा
पीएम मोदी ने कहा कि हमने सीमांचल और पूर्णिया के विकास को अपना मिशन बनाया है। बिहार और पूर्णिया के पास सामर्थ्य की कभी कमी नहीं थी, हमारे बिहार का किसान भरपूर मक्का उत्पादन करता है, यहां जूट और मखाने की खेती भी बहुत होती है, पिछले 10 वर्षों में हमने जूट की MSP को बढ़ाकर दोगुना किया है। उन्होने कहा कि बिहार का 20% मखाना अकेले पूर्णिया के किसान ही पैदा करते हैं, हमने आपके इस सामर्थ्य को प्रोत्साहन दिया, नतीजा ये हुआ कि आपने मखाना के seed production को करीब दोगुना कर दिया।
मोदी इतने से ही संतुष्ट नहीं
पीएम मोदी ने कहा कि आपके सपने ही मोदी का संकल्प हैं। इसलिए गांव, गरीब, दलित, वंचित, दशकों से जिन समस्याओं से जूझ रहे थे, मोदी ने 10 साल में उनका समाधान किया है, देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर तब आए, जब हमने दिन-रात उनके लिए मेहनत की,देश के 4 करोड़ गरीबों को पीएम आवास तब मिला, जब आपने मोदी को सेवा करने का आशीर्वाद दिया। उन्होने कहा कि मोदी इतने से ही संतुष्ट नहीं है, जो काम अभी तक हुआ है, वो तो सिर्फ ट्रेलर है, अभी हमें सीमांचल, बिहार और पूरे हिंदुस्तान को बहुत आगे लेकर जाना है।
चुनाव के नतीजों को अस्वीकार करने की धमकी
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दूसरी तरफ वो लोग हैं, जिन्होंने आपातकाल में संविधान को रद्द करने, संविधान को बंधक बनाने और संविधान को तोड़ने-मरोड़ने का काम किया था, जो लोग सत्ता और सरकार को एक परिवार की मुट्ठी में रखना चाहते हैं, संविधान उनकी आंखों में हमेशा खटकता है, इसलिए अब ये लोग संवैधानिक व्यवस्था से हुए चुनाव के नतीजों को अस्वीकार करने की धमकी देने लगे हैं, लेकिन इनके मंसूबे कामयाब न हों, इसके लिए हमें एकजुट होकर साथ खड़े रहना है।

आतंकवाद पर मोदी का प्रहार
पीएम मोदी ने कहा कि अगले 5 वर्षों के कामकाज के लिए BJP ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। इस संकल्प पत्र में मोदी ने गारंटी दी है कि देश के सभी जरूरतमंदों को आगे भी मुफ्त राशन मिलता रहेगा। मोदी ने गारंटी दी है कि गरीब, वंचित, दलित के कल्याण से जुड़ी योजनाओं को हम हर जरूरतमंद तक लेकर जाएंगे। उन्होने कहा कि आज हर कोई कह रहा है कि बड़े कामों का दम सिर्फ भाजपा और NDA के पास है, पहले अड़ोस-पड़ोस के देश यहां हमला करके चले जाते थे, सीमा पर हमारे जवानों की आए दिन शहादत होती थी, आपका मन करता था कि इन्हें घर में घुसकर मारो, मोदी ने आपकी इच्छा का पालन किया और इसका नतीजा हुआ कि जो देश हमें आंखें दिखाता था, वो कटोरा लेकर भटक रहा है।

यह भी पढ़ें: PM Modi in Bihar: 13 दिन में तीसरी बार बिहार पहुंचे पीएम मोदी, गया में भरी चुनावी हुंकार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप