कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने थामा TMC का दामन, बोले- मेरे लिए गर्व की बात

कीर्ति आजाद ने थामा TMC का दामन
ममता बनर्जी ने कराया पार्टी में शामिल
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद टीएमसी में शामिल हो गए. दिसंबर 2015 में दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को लेकर तत्कालीन केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को खुले तौर पर निशाना बनाने के लिए उन्हें बीजेपी से निलंबित कर दिया गया था. जिसके बाद वह 2018 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इसके अलावा जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व महासचिव पवन वर्मा ने भी तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा है.
मैं विकास के लिए समर्पित- आजाद
TMC का दामन थामने के बाद आजाद ने कहा कि, ”मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में मैं देश के विकास के लिए काम करूंगा. आज देश में उनके जैसे व्यक्तित्व की जरूरत है जो देश को सही दिशा दे सके. आपको बता दे कि कीर्ति आजाद 1983 की क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे. और आजाद बिहार की दरभंगा संसदीय सीट से तीन बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं. साल 2014 में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर आम चुनाव लड़ा था.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ममता बनर्जी चार दिनों के दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान बनर्जी के कई विपक्षी नेताओं से मिलने और 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए अपनाए जा सकने वाले तरीकों पर चर्चा करने की संभावना है. अक्सर, ममता अपने दिल्ली आने पर हमेशा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करती हैं. हालांकि तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने इस बार संकेत दिया है कि दीदी इस बार सोनिया गांधी से नहीं मिलेगी.