बारिश से नुकसान फसलों को लेकर सीएम शिवराज का बड़ा फैसला

MP में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है। राज्य शासन द्वारा सर्वे के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ही आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ओलावृष्टि को लेकर चर्चा की थी। वही किसानों को आश्वासन दिया गया है कि भाजपा सरकार बर्बाद हुई फसलों की भरपाई करेगी। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा किसानों को लेकर बड़ी घोषणा की गई है।
सीएम शिवराज ने कहा है कि ओलावृष्टि और बेमौसम बरसात से फसलों के 50 प्रतिशत से अधिक के नुकसान पर किसानों को 32 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की राहत राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि फसल बीमा की राशि अलग से दी जाएगी। सीएम शिवराज ने कहा कि किसान चिंता नही करें,परेशान न हो, चिंता के लिए मैं मुख्यमंत्री हूं और किसान, बहन और भाइयों को सभी तरह के विपत्ती से बाहर निकाल कर ले जाऊंगा।
नुकसान की भरपाई करेगी सरकार
मुख्यमंत्री शिवराज ने 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान पर अब 32 हजार , गाय भैंस को हानि पर साढ़े 37 हजार, भेड़ बकरी पर 4000, बिछिया पर 2000 तथा मुर्गा मुर्गी की हानि पर 100 रुपए प्रत्येक के मान से राहत राशि दी जाएगी। सीएम शिवराज ने कहा कि किसान बिलकुल भी चिंतित नहीं हो, पीड़ित किसानों की कर्ज वसुली की तारीख तो बढ़ाई जायेगी। ब्याज भी सरकार ही भरेगी और अगली फसल के लिए भी 0 प्रतिशत ब्याज पर लोन भी दिलाया जायेगा।