जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर बच्चें, अभिभावकों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
Uttarakhand: जनपद उत्तरकाशी मुख्यालय से महज कुछ ही किलोमीटर दूर बौन गांव जिस गांव को विकास की नयी गति देने के लिए सांसद टिहरी गढ़वाल ने गोद ले रखा है पर गांव का विकास किस प्रकार हुआ है ये तस्वीरों में आप देख सकते हैं। आपको बता दें कि 2021 में आई बाढ़ के कारण यहां का ये पुल बह गया था। कहीं बार लिखित रूप में देने के बाद भी आज तक यहां पुल का निर्माण नहीं हो पाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि उनके बच्चें जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे हैं। अब कोई अनहोनी हो जाए भगवान ही मालिक है स्थानीय जिलापंचायत सदस्य मनीष राणा का कहना है कि सरकार विकास क्या कर रही है जब सांसद के गोद लिए गांव के ये हाल हैं तो बाकी का भगवान ही मालिक है साथ ही उनका कहना है कि अगर जल्द पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीणों के साथ जिला मुख्यालय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
रिपोर्ट- रजत पन्त
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों की ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार