Advertisement

यूपी के राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की चर्चा हुई तेज, जानिए क्या है वजह ?

Share

चर्चा है कि जलशक्ति विभाग के राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने सरकारी गाड़ी और सुरक्षा भी छोड़ दी है। उसके बाद दिनेश खटीक आवास पर नहीं लौटे। बताया जा रहा है कि दिनेश खटीक मेरठ के गंगानगर में अपने घर चले गए है।

दिनेश खटीक
Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के बीच तीन मंत्रियों की नाराजगी की सूचना सामने आ रही है। पहले खबर आई कि PWD मंत्री जितिन प्रसाद इस्तीफा दे सकते हैं। उसके बाद जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे देने की खबरें सामने आ रही है। सूत्रों की माने तो दिनेश खटिक द्वारा इस्तीफा देने की चर्चा है। यह सवाल मंगलवार की शाम से ही सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Advertisement

चर्चा है कि जलशक्ति विभाग के राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने सरकारी गाड़ी और सुरक्षा भी छोड़ दी है। उसके बाद दिनेश खटीक आवास पर नहीं लौटे। बताया जा रहा है कि दिनेश खटीक मेरठ के गंगानगर में अपने घर चले गए है।

बताया जा रहा है कि जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक अपने विभाग के सीनियर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से बेहद नाराज हैं। आरोप है कि खटीक की ना तो विभाग के अधिकारी सुनते हैं और ना ही उनके अपने विभाग के सीनियर मंत्री। सरकार के 100 दिन पूरे होने के बावजूद भी उन्हें कोई काम नहीं सौंपा गया है। जिस कारण से सियासी गलियारों में मंगलवार को उनके इस्तीफे की सूचना सामने आई।  हालांकि,सरकार, राजभवन और संगठन के स्तर पर कोई इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई।

बता दें योगी सरकार ने पीडब्लूडी विभाग के ओएसडी के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। 350 विभागीय कर्मियों के तबादले के मामले में ओएसडी अनिल कुमार पांडेय की सेवा केंद्र को वापस कर दी गई। ओएसडी मंत्री के करीबी बताए जाते हैं। योगी सरकार की ओर से तबादलों में भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद उनके खिलाफ जांच कमेटी बैठाई गई थी। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई हुई। मंगलवार को ओएसडी के बाद विभागाध्यक्ष को भी हटा दिया गया। इसके बाद मंत्री नाराजगी की खबरें हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *