Advertisement

Bihar: 8वीं बार सीएम बनेंगे नीतीश कुमार, डिप्टी CM होंगे तेजस्वी, आज होगा शपथग्रहण समारोह

Bihar Political Crisis
Share
Advertisement

Bihar: बीते मंगलवार को बिहार में बड़ा राजनीतिक (Bihar Political Crisis) उलटफेर हो गया। भाजपा (BJP) और जदयू (JDU) का गठबंधन टूट गया। इसके बाद नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को सीएम पद से अपना इस्तीफा सौंपने के बाद राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। फिर यहां से वह तेजस्वी यादव के साथ राज्यपाल से मिलने गए और सरकार बनाने का दावा किया। आज यानि बुधवार को सीएम और डिप्टी सीएम का शपथग्रहण समारोह दोपहर दो बजे होगा। बता दें कि नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्यपाल को 164 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा है। इसके बाद नीतीश ने कहा कि हम 7 पार्टियां मिलकर महागठबंधन में आगे काम करेंगे।

Advertisement

आज 8वीं बार सीएम बनेंगे नीतीश कुमार

आपको बता दें कि नीतीश की अगुवाई में बनने वाली महागठबंधन की नई सरकार में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई (ML),सीपीएम, सीपीआई और जीतनराम मांझी की पार्टी HAM शामिल हैं। इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक का भी समर्थन है। इस तरह नीतीश कुमार को भले ही सात पार्टियों का समर्थन है, लेकिन सरकार में सभी हिस्सेदारी नहीं ले रही हैं। लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के बीच सत्ता शेयरिंग का जो फॉर्मूला तय हुआ है। आरजेडी के हिस्से में सबसे ज्यादा 16  मंत्री बनेंगे। इसके बाद जेडीयू के 13, कांग्रेस के 4, HAM के 1 के विधायक नई सरकार में मंत्री बनेंगे।

आज होगा शपथग्रहण समारोह

वहीं लेफ्ट पार्टी सरकार को बाहर से स्पोर्ट कर रही हैं। इस तरह नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई में बनने वाली महागठबंधन में चार दलों की हिस्सेदारी होंगी और कैबिनेट में 34 मंत्री होंगे। साल 2015 में नीतीश कुमार के अगुवाई में आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस की महागठबंधन सरकार बनी थी। उस समय तीनों ही दल मिलकर चुनाव लड़े थे और सरकार में तीनों दल ही भागीदार थे। साल 2015 में नीतीश कैबिनेट में कुल 28 मंत्री बने थे, जिसमें आरजेडी के 12, जेडीयू के 12 और कांग्रेस के चार विधायक मंत्री के तौर पर शामिल थे। बहरहाल, आज यानी बुधवार दोपहर 2 बजे आयोजित सीएम और डिप्टी सीएम के शपथग्रहण समारोह के साथ ही बिहार में नई सरकार की कवायद शुरू हो जाएगी और बिहार में एक बार फिर नीतीश की सरकार बन जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *