भारतीय सेना के जवानों का पराक्रम देख हैरान हो गए लोग, वीडियो हुआ वायरल

Share

सोशल मीडिया पर आजकल कई तरह के वीडियो तेजी से वायरल हो जाते है। ऐसे में बहुत बार भारतीय सेना कि भी बहादुरी के कुछ वीडियो भी तेजी से वायरल हो जाते है। ठीक इसी प्रकार देश की सुरक्षा में तैनात भारतीय सेना मातृभूमि के लिए हर परिस्थिति में सेवा करने के लिए खड़ी रहती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सीमा पर सुरक्षा हो या फिर कोई आपदा देश सेवा के लिए इंडियन आर्मी हमेशा आगे खड़ी रहती है। बता दें वायरल वीडियो कुछ दिन पहले का है जहां पर आप साफ देख सकते है कि एक बच्चा बोरवेल में गिर जाता है। जिसे कुछ घंटों कि कड़ी मशक्कत के बाद सेना के जवानों ने उस सकुशल बहार निकाल दिया।

भारतीय सेना का पराक्रम

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के  बाद ये पता चला कि ये पूरा मामला गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले का है। जहां पर 18 महीने का एक बच्चा गलती से 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। हालांकि इस बच्चे को बचाने के लिए सेना के जवानों ने एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था। बता दें सेना के द्वारा चलाई गई कड़ी मेहनत के बाद इस बच्चे को ज़िंदा निकाल लिया गया। इस वीडियो में आप साफ देख सकते है कि बच्चे को निकालने के बाद सेना के जवान ने उसे गोद में उठाकर उसे प्यार से पुचकारता है। जिसके बाद से लोगों को ये दृश्य बहुत ज़्यादा ही प्यारा लगने लग जाता है। बता दें सोशल मीडिया पर ये वीडियो को अबतक हजारों लोगों ने देख लिया है।

इसके साथ वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखने के बाद बच्चे को गोद में लिए हुए कैप्टन का नाम सौरभ बताया जा रहा है। बता दें इस जवान की दो तस्वीरें मंत्री, हर्ष संघ्वी ने भी शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: हंगामे का शुक्रवार, प्रयागराज और सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर पत्थरबाजी