Advertisement

Indigo Flight Viral Video: मुक्का मारने वाले यात्री पर इंडिगो का एक्शन, No Fly List में डाला शख्स का नाम

indigo-flight-viral-video-indigo-put-passenger-in-no-fly-list-who-slapped-pilot-viral-news-in-hindi
Share

Indigo Flight Viral Video

Advertisement

इंडिगो फ्लाइट(Indigo Flight Viral Video ) में हुई घटना का मामला इस समय सोशल मीडिया पर तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। फ्लाइट में पायलट को मुक्का मारने के मामला अब काफी तेजी से बड़ रहा है। दरअसल दिल्ली से गोवा के लिए रवाना हुई फ्लाइट में देरी को लेकर एक शख्स के सब्र का बांध टूट पड़ा। जिसके कारण युवक ने फ्लाइट के ही पायलट को मुक्का मार दिया। इससे जुड़ा एक वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

No Fly list में शामिल हुआ शख्स

जिस व्यक्ति ने फ्लाइट के पायलट को मुक्का मारने की घटना को अंजाम दिया था। अब उसपर इंडिगो फ्लाइट ने कड़ा एक्शन लिया है। अब उस शख्स को No fly list में शामिल करने की तैयारी की जा रही है। DGCA की ओर से इसपर एक SOP भी जारी की गई है।

इंडिगो ने दिया बयान

पैसेंजरर को नो फ्लाई लिस्ट में शामिल करने को लेकर इंडिगो ने इसपर बयान जारी करते हुए कहा है कि रविवार 14 जनवरी को एक यात्री ने फ्लाइट 6E 2175 में देरी की घोषणा को सुनकर हमारे ‘फर्स्ट ऑफिसर’ पायलट पर हमला किया था। जिसके बाद हमने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यात्री को अनियंत्रित घोषित और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिया। इंडिगो ने अपने इस बयान में आगे कहा कि

”इस घटना के संबंध में उचित कार्रवाई करने और यात्री को ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में डालने के लिए मामले को एक स्वतंत्र आंतरिक समिति के पास भेजा गया है। इसके पीछे का कारण देते हुए इंडिगो ने बताया कि ‘हमारे लिए हमारे ग्राहकों की सुरक्षा और पायलट की सुरक्षा पहले है। इस कारण कंपनी ने ऐसा फैसला लिया है।

यह भी पढ़े: Ayodhya Clash: कांग्रेस का झंडा फहराने पर हुआ विवाद, जानें क्या है पूरा मामला

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें