UP Nikay Chunav 2023: एटा और कासगंज में मतदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Share

एटा और कासगंज में मतदान प्रक्रिया गुरुवार सुबह 7 बजे शुरू हो गई है। एटा में 251707 मतदाता कुल 747 प्रत्याशियों के चुनाव का फैसला मतपत्रों पर अपने मत से लिखेंगे। वहीं कासगंज में निकाय चुनाव में प्रशासन आसमान से भी चुनावी गतिविधियों पर नजर रखेगा। इसके लिए प्रशासन ने छह ड्रोन की व्यवस्था की है। ये ड्रोन सभी 294 बूथों को कवर करेंगे।

एटा के सभी 270 मतदान स्थलों पर चल रही मतदान प्रक्रिया। 747 प्रत्याशियों के भाग्य का होना है फैसला। सुबह से ही बूथों पर भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है। कासगंज में वोटिंग के लिए सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह नज आया। महिला मतदाता सुबह छः बजकर चालीस मिनट पर,पहले मतदान फिर जलपान के नारे को साकार करने जाते हुए दिखाई दीं।

कासगंज में वोटिंग के लिए सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह नज आया। महिला मतदाता सुबह छः बजकर चालीस मिनट पर,पहले मतदान फिर जलपान के नारे को साकार करने जाते हुए दिखाई दीं। कासगंज में जिले की 10 निकायों में 294 बूथों पर मतदान शुरू हो गया है। इन बूथों में कोई भी बूथ सामान्य श्रेणी का नहीं है। बूथ तीन श्रेणियों में बांटे गए हैं। 151 बूथ संवेदनशील, 109 बूथ अतिसंवेदनशील व 34 बूथ अतिसंवेदनशील प्लस श्रेणी के है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *