Rajasthan: सवाई माधोपुर में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, 6 की मौत

Rajasthan: सवाई माधोपुर में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, 6 की मौत

Share

Rajasthan: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रविवार 5 मई को भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल आज सुबह एक अज्ञात वाहन ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. रणथंभौर गणेश मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे.

दर्शन के लिए जा रहा था परिवार

मिली जानकारी के मुताबिक यह भीषण सड़क हादसा आज सुबह करीब 8 बजे बौंली थाना क्षेत्र में बनास पुल के पास हुआ. कार में सीकर का एक परिवार था जो गणेश जी के दर्शन करने रणथंभौर जा रहा था। इस दौरान कार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हादसे का शिकार हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. साथ ही कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. वही मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा.

गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को जयपुर किया गया

घटना के सम्बन्ध में थाना अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि मृतकों में अनीता पति मनीष शर्मा, संतोष पत्नी कैलाश शर्मा, कैलाश पुत्र रामअवतार शर्मा, पूनम पत्नी सतीश शर्मा, मनीष पुत्र रामअवतार शर्मा और सतीश शर्मा शामिल हैं. मृतकों के नाम की आधिकारिक पुष्टि परिजनों के पहुंचने के बाद ही होगी. हादसे में घायल हुए दोनों बच्चों को बौंली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जिन्हें बाद में जयपुर रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- LokSabha Election 2024: चुनाव प्रचार को जोर देने आज अयोध्या आएंगे PM मोदी, रामलला का आशीर्वाद लेकर करेंगे 2 KM लंबा रोड शो

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *