Punjab

मान सरकार सरकारी बस सेवा को और मजबूत करेगी, रोडवेज और पी.आर.टी.सी. के बेड़े में 1262 नई बसें होंगी शामिल

Punjab: पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज पंजाब रोडवेज और पी. आर. टी. सी. के अधिकारियों को आदेश दिया कि नई बसें शामिल करने की कार्रवाई में तेजी लाई जाए। उल्लेखनीय है कि पनबस के बेड़े में 606 और पी.आर.टी.सी. में 656 समेत 100 मिनी बसें,  कुल 1262 नई बसें शामिल की जाएंगी।

आज यहां पंजाब रोडवेज और पी. आर. टी. सी. के अधिकारियों के साथ नई बसों की खरीद संबंधी चल रही कार्रवाई का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए स. लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य के लोगों को बेहतर सरकारी बस सेवा मुहैया करवाने की दिशा में किए गए कार्यों के चलते राज्य के लोगों का सरकारी बस सेवा में फिर से भरोसा बहाल हुआ है, जिसके चलते सरकारी बसों की प्रति किलोमीटर के हिसाब से आमदनी में वृद्धि दर्ज हुई है।

परिवहन मंत्री भुल्लर ने पंजाब रोडवेज और पी. आर. टी. सी. के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पहले से चल रही बसों के कंडम होने से पहले नई बसों की खरीद संबंधी चल रही कार्रवाई पूरी कर ली जाए ताकि राज्य के लोगों को किसी किस्म की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

इस अवसर पर पी. आर. टी. सी. के प्रबंध निदेशक बिक्रमजीत सिंह शेरगिल और पंजाब रोडवेज के निदेशक राजीव गुप्ता और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें: पंजाब सरकार की बड़ी पहल, पराली जलाने पर लगेगी रोक, उद्योगों को मिलेगा फायदा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button