बिग बॉस फेम Elvish Yadav ने शख्स को जड़ा थप्पड़, ये रही वजह

Elvish Yadav: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 फेम अल्विश यादव का एक वीडियो सोशल मीडियो पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह एक शख्स में ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ते हुए नजर आ रहे हैं। एल्विश ने ऐसा क्यों किया इसकी वजह सामने आ गई है। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि उस शख्स ने एल्विश के परिवार के लेकर कमेंट किया जिसके बाद उन्होंने गुस्से में ये जवाब दिया। ये वीडियो जयपुर के एक रेस्टोरेंट का है।
#ElvishYadav slapping someone at a resturant pic.twitter.com/I720rqPYlY
— The Khabri (@TheKhabriTweets) February 11, 2024
Elvish Yadav ने दिया बयान
इस क्लिप में वो कह रहे हैं, ‘देखो भाई मैटर ये कि ना मेरे को लड़ाई करने का शौक है, ना हाथ उठाने का शौक है। मैं अपने काम से काम रखकर नॉर्मल चलता हूं। जो फोटो खिंचवाने को कहता है, फोटो खिंचवाता हूं। और तुम्हे दिख रहा है कि साथ में पुलिस भी चल रही है और कमांडो भी हैं कि कुछ गलत कर दिया और पता नहीं चलेगा। लेकिन अगर कोई मुझे मां-बहन की गाली देगा तो मैं नहीं छोड़ूंगा। उसने मुझे बोला और मैंने जाके उसे दे दिया। उसने गाली बकी तो मैंने उसे दे दिया। मैं अपने स्टाइल का हूं। वो मुंह से बोलता है, हम मुंह से नहीं बोल पाते भाई।’
यह भी पढ़ें:-Delhi : बदइंतजामी, गंदगी का अंबार, लोग लाचार, डूसू जिम्मेदार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर