भारत में Corona की रफ्तार हुई बेकाबू, 24 घंटों में 11 हजार से ज्यादा नए केस

नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ्तार में लगातार बढ़तोरी होती जा रही है। बता दें लगातार बढ़ते हुए कोरोना के मामले काफी चिंता का विषय बन रहें हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 11,739 नए मामले सामने आए हैं जो कि काफी चौंका देने वाले हैं। शनिवार के मुकाबले में यह मामले करीब 2.5 फीसदी ज्यादा हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 25 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। और इसी के साथ मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,45,800 हो गई है। नए आंकड़ों के बाद अब देश में कोरोना की एक्टिव मामलों की संख्या 92 हजार के पार पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें: कोरोना से बचाव और इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए जाने Healthy Diet
महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहा कोरोना का खौफ
महाराष्ट्र में लगातार बढ़ती कोरोना की रफ्तार काफी चिंता का विषय बनता जा रहा है। महाराष्ट्र में 5,268 नए मामले सामने आए हैं। जो कि काफी भयावह हैं। इसके बाद केरल में 3,890, दिल्ली में 1,934, हरियाणा में 872 केस सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में कुल 5,20,800 सैंपल का टेस्ट भी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नए केसों में इन पांच राज्यों में ही 79.05% मामले सामने आए हैं। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार के को नए मामले दोगुने हो गए थे।
बता दें देश में फिलहाल कोरोना के खिलाफ वैक्सीन अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में देश के अंदर 2,57,187 वैक्सीन लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 1,95,12,87,000 वैक्सीन लग चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना से बचाव और इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए जाने Healthy Diet