IPLखेलबड़ी ख़बरराष्ट्रीय

IPL 2024: RCB की आर-पार वाली जंग, हैदराबाद में कौन होगा दंग ? देखें पिच रिपोर्ट और संभावित 11

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2024 के 41वें मैच में हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। जहां एक ओर एसआरएच की टीम अच्छा प्रदर्शन कर प्लेऑफ में जाने की मजबूत दावेदार है, वहीं आरसीबी की कहानी करीब करीब खत्म है, लेकिन गुणा गणित के हिसाब से टीम अभी तक बाहर नहीं हुई है, ऐसे में ये मैच काफी ज्यादा अहम होने जा रहा है।

आईपीएल 2024 में तीन बार 250 रन का आंकड़ा पार करने के बाद, हैदराबाद अपने बिना किसी रोक-टोक के टी20 बल्लेबाजी की सीमाओं को पार कर रहा है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम ने 7 में से 5 मैच जीते और 2 हारे हैं। 10 अंक के साथ यह टीम अभी अंक तालिका में तीसरे नंबर पर काबिज है। दूसरी ओर बेंगलुरु टीम के लिए अब अपने सभी मैच करो या मरो की स्थिति वाले हैं। आठ में से सात मैच गंवाकर बेंगलुरू दो अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर है। एक भी हार उन्हें प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर कर देगी।

हेड टू हेड


आईपीएल के इतिहास में आरसीबी और एसआरएच के बीच अब तक 24 मैच खेले गए हैं। इसमें से 13 में एसआरएच ने बाजी मारी है, वहीं 10 मैच आरसीबी ने अपने नाम किए हैं। इस साल इससे पहले भी दोनों टीमें आमने सामने हो चुकी हैं, जिसमें हैदराबाद की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी, अब दूसरा मैच होगा।

पिच रिपोर्ट


हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहद मुफीद है। इस पिच पर खूब रन बनते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने इसी पिच पर 277 रन बनाया था। इस पिच पर खूब छक्कों और चौकों की बरसात हुई थी। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे स्पिनर्स गेंदबाजों की फिरकी का जादू चलता है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत , हिमांशु शर्मा, स्वप्निल सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, रीस टॉपले, टॉम कुरेन, विजयकुमार विशक, मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार

संभावित प्लेइंग 11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विल जैक, महिपाल लोमरोर , रीस टॉपले, विशाक विजयकुमार, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

सनराइजर्स हैदराबाद टीम: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, आकाश महाराज सिंह, ग्लेन फिलिप्स, मयंक अग्रवाल, जयदेव उनादकट, राहुल त्रिपाठी, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को जानसन

संभावित प्लेइंग 11: शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, नितीश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कन्नौज में जुटेगा सैफई परिवार, अखिलेश यादव करेंगे नामांकन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button