ICC World Cup 2023: ये 5 तेज गेंदबाज World Cup 2023 में बल्लेबाजों के लिए बनेंगे यमराज

ICC World Cup 2023: ये 5 तेज गेंदबाज World Cup 2023 में बल्लेबाजों के लिए बनेंगे यमराज

ICC World Cup 2023: ये 5 तेज गेंदबाज World Cup 2023 में बल्लेबाजों के लिए बनेंगे यमराज

Share

ICC World Cup 2023: क्रिकेट का महाकुम्भ कहे जाने वाला विश्व कप का आगाज़ होने में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है. भारत में होने वाले मेगा टूर्नामेंट में बल्लेबाज होंगे बॉलर पर हावी या गेंदबाज मचाएंगे तबाही?  यह आने वाले दिनों में स्पष्ट हो जाएगा। वर्ल्ड कप के 13वें सीज़न में क्रिकेट जगत की 10 बेहतरीन क्रिकेट टीमों के कुल 150 खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई देंगे।

साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज का बयान

एक समय अपनी तूफानी गेंदबाजी से दुनियाभर के बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा करने वाले साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए 5 तेज गेंदबाजों को चुना है, जो अपनी घातक गेंदबाजी से किसी भी मैच का परिणाम बदल सकते हैं और किसी भी टीम के बैटिंग क्रम को ताश के पत्तों की तरह ढहाने का माद्दा रखते हैं।

बुमराह का नाम स्टेन गन की लिस्ट में नहीं

ICC World Cup 2023: अब भूमिका हो गई है और आपके मन में कई सारे सवाल उठ रहे हैं आखिर कौन है इनता खतरनाक गेंदबाज, चलिए आपको इस रिपोर्ट में उन से मिलता हूं, अब आप सोच रहे होंगे कि डेल स्टेन ने जिन 5 तेज गेंदबाजों का चयन किया है उनमें पहला नाम जसप्रीत बुमराह होगा लेकिन ऐसा नही है, जसप्रीत बुमराह का नाम स्टेन गन की लिस्ट में शामिल नहीं है, जो कि हैरान करने वाला है।

इंडिया टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज

ICC World Cup 2023: ‘स्टेन गन’ के नाम से मशहूर प्रोटियाज टीम के दिग्गज पेसर ने सबसे पहला नाम इंडिया टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का लिया। स्टेन को लगता है कि सिराज अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं, सिराज इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने हाल में एशिया कप में अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। और फाइनल मैच में शानदार गेंदबाज करके भारत को खिताब जिताने में अहम भूमिका भी निभाई थी. वर्ल्ड कप से लगभग 15 दिन पहले सिराज ने जो फॉर्म दिखाया है उससे तय है. कि वो अपनी घरेलू सरजमीं पर विपक्षी टीमों को परेशानी में डाल सकते हैं. सिराज ने 30 वनडे में अभी तक 34 विकेट लिए हैं।

रबाडा से साउथ अफ्रीकी टीम को वर्ल्ड कप में काफी उम्मीदें

ICC World Cup 2023: ‘स्टेन गन’ ने दूसरा नाम प्रोटियाज टीम के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) का है.. रबाडा साउथ अफ्रीका के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. रबाडा की घातक गेंदबाजी से हम सभी वाकिफ हैं. तूफानी रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले रबाडा से साउथ अफ्रीकी टीम को वर्ल्ड कप में काफी उम्मीदें होंगी. बेशक रबाडा की हालिया फॉर्म पहले वाली नहीं रही है लेकिन भारतीय कंडीशंस में खेलने का उनका अनुभव टीम के काम आ सकता है. वह आईपीएल में खेलते हैं और टीम में शामिल सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं।

शाहीन शाह अफरीदी दुनिया के सबसे खतरनाक पेसर्स

ICC World Cup 2023: क्रिकेट जगत में बहुत कम समय में अपने खेल से एक अलग जगह बनाने वाले वर्तमान समय में पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक पेसर्स में होती है. डेल स्टेन का कहना है कि भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में अफरीदी की गेंदबाजी देखने लायक होगी. स्टेन का मानना है कि अफरीदी को देखना उस समय मजेदार होगा जब वह रोहित शर्मा के आगे गेंदबाजी करेंगे. रोहित और अफरीदी का आमना सामना एशिया कप के लीग मैच में हुआ था जहां पाकिस्तानी पेसर ने बाजी मारी थी.

बोल्ट की इनस्विंगर काफी घातक

ICC World Cup 2023: ‘स्टेन गन’  ने अगला नाम न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का लिया है. बोल्ट वर्ल्ड कप के लिए कीवी टीम में लौट आए हैं. उन्होंने साल की शुरुआत में सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट ठुकरा दिया था. लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज बोल्ट की इनस्विंगर काफी घातक होती है. बोल्ट ने 104 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 197 विकेट चटकाएं हैं. वर्ल्ड कप 2023 में उन पर खास नजर होगी।

मार्क वुड सभी गेंदबाजों में सबसे अलग

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2019 की चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड सभी गेंदबाजों में सबसे अलग हैं. वुड इन गेंदबाजों में इकलौते पेसर हैं जो ओवर की 6 गेंदें लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंक सकते हैं. यही चीज उन्हें अन्य गेंदबाजों से अलग बनाती है. हालांकि भारतीय पिचों पर उनकी गेंदबाजी देखने लायक होगी. क्योंकि यहां की पिचों पर उन्हें ज्यादा उछाल नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें- क्रिकेट जगत के सबसे महंगे कप्तान रोहित शर्मा!.. अरबों में है संपत्ति