Agniveer Recruitments: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन अग्निवीरों के लिए करेंगे ये बड़ा काम, ट्वीट कर दी जानकारी

Share

आनंद ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Agnipath Scheme Anand Mahindra) ने आज सुबह ट्वीट कर के यह जानकारी दी है कि 4 वर्ष अग्निवीरों के तौर पर कार्य करने के उपरांत वे इन अग्निवीरों को महिंद्रा ग्रुप में रोजगार उपलब्ध करायेंगे।

Agnipath Scheme Anand Mahindra
Share

Agniveer Recruitments: देश में युवाओं को सेना मे नौकरी देने वाली अग्निपथ योजना को लेकर चल रही हिंसा पर महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप मालिक आनंद महिंद्रा (Agnipath Scheme Anand Mahindra) ने दुख जताया है। उन्होंने अग्निवीरों को सेवानिवृति के बाद नौकरी देने का ऐलान किया है। बीते कल यानी रविवार को सेना के तीनों अंगो के वरिष्ट अफसरों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इस बात का जिक्र किया था कि कुछ उद्योगपतियों ने अग्निवीरों को रोजगार देने का विश्वास दिलाया है। अब इस कड़ी में सबसे पहले आनंद महिंद्रा सामने आये हैं।

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट मे क्या कहा?

आनंद ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Agnipath Scheme Anand Mahindra) ने आज सुबह ट्वीट कर के यह जानकारी दी है कि 4 वर्ष अग्निवीरों के तौर पर कार्य करने के उपरांत वे इन अग्निवीरों को महिंद्रा ग्रुप में रोजगार उपलब्ध करायेंगे। अपने ट्वीट में महिंद्रा ने लिखा है कि अग्निवीर योजना के तहत ट्रेंड युवाओं को वो महिंद्रा समूह में रोजगार देंगे।

अग्निवीरों को सेवानिवृति के बाद किया नौकरी देने का ऐलान

आगे उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “अग्निपथ (Agnipath Scheme Anand Mahindra) कार्यक्रम को लेकर हुई हिंसा से दुखी हूं। जब पिछले साल इस स्कीम पर विचार किया गया था, तो मैंने कहा था और मैं दोहराता हूं कि अग्निवीरों द्वारा हासिल किया गया अनुशासन और कौशल उन्हें प्रमुख रूप से रोजगार योग्य बना देगा। महिंद्रा ग्रुप ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं की भर्ती के अवसर का स्वागत करता है।

क्या है अग्निपथ योजना ?

इस योजना के तहत साढे 17 साल से लेकर 23 साल तक के लडके लडकियों को सेना मे सेवा देने का अवसर मिलेगा। इसके लिए 10 वीं और 12वीं के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इस य़ोजना का शुभारम्भ 90 दिनों के अंदर किया जायेगा। पहली चयन प्रक्रिया मे युवाओं को 6 माह की ट्रेनिंग दी जायेगी, ये चार वर्ष मे ही जोड़ा जायेगा।