मां हीराबेन की पेंटिंग देख PM Modi ने रुकवाया काफिला, वीडियो हुआ वायरल

Share

सोशल मीडिया पर आजकल बहुत सी वीडियो तेजी से वायरल हो जाता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देश के प्रधानमंत्री भी रहते है। हालांकि PM Modi के अलग अंदाज के कारण उनकी बहुत सी चीजें सोशल मीडिया सेंसेशन बन जाती है। ठीक ऐसे ही पीएम मोदी का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें आज हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रोड शो कर रहे थे तभी उनकी नजर एक लड़की के हाथों में मौजूद एक पेंटिंग पर पड़ गई। जिसे देखकर पीएम मोदी खुद को रोक नहीं सकें और फिर उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर लोग भी हैरान रह गए। तो आइए जानते है प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा क्या किया जिसे देखकर लोगों के बीच खुशियां बढ़ गई।

मां हीराबेन की पेंटिंग देख पीएम ने रुकवाया अपना काफिला

हमेशा अपने अलग अंदाज के लिए लोगों के सबसे प्यारे PM Modi ने आज शिमला के दौरे पर फिर लोगों का दिल जीत लिया है। बता दें पीएम शिमला में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे। उनकी यात्रा के दौरान पीएम हमेशा कि तरह लोगों से मिलने का कोई मौका बिल्कुल भी नहीं छोड़ते है। पीएम मोदी जब कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे। उसी बीच उन्होंने सड़क के किनारे खड़ी एक लड़की को अपनी मां हीराबेन की पेंटिंग हाथ में लिए देखा। फिर क्या, पीएम मोदी ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाकर बच्ची से पेंटिंग को स्वीकार करने के लिए उतर जाते है। पीएम अपनी मां कि पेंटिंग लेने के लिए लड़की के पास जाते है और दुलारते हुए उसके सिर पर हाथ भी फेरते है। अपनी मां हीराबेन कि पेंटिंग देखकर पीएम मोदी थोड़ा भावुक भी हो जाते है।

यह भी पढ़ें: 13 साल बाद Barack Obama ने याद की अपनी वो मुलाकात, सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो हुआ वायरल

हालांकि उसके बाद PM Modi ने उस लड़की से उसका नाम भी पूछते है। उसके बाद लड़की भी बताती है कि उसने ये पेंटिंग एक ही दिन में खुद बनाई है। इसके साथ लड़की बताती है कि वो शिमला की ही रहने वाली है। इसके साथ ही लड़की ने पीएम को बताया कि मैंने आपकी भी पेंटिंग बनाई थी, लेकिन वो वहां के डीएम द्वारा आपतक पहुंच गया है।