Advertisement

13 साल बाद Barack Obama ने याद की अपनी वो मुलाकात, सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो हुआ वायरल

Share
Advertisement

सोशल मीडिया पर हर वर्ग और उम्र के लोग आजकल ज्यादा एक्टिव रहते है। आम आदमी से लेकर बड़े देशों के पूर्व राष्ट्रपति तक केई बार सुर्खियों में आ जाते है। ठीक वैसे ही अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Barack Obama (बराक ओबामा) द्वारा एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया गया है। ओबामा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो की अब काफी चर्चाएं देखने को मिल रही है।

Advertisement

बता दें ये पूरा मामला साल 2009 का है जब Barack Obama (बराक ओबामा) अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति हुआ करते थे। जब एक जैकब फिलाडेल्फिया नाम का बच्चा उनसे मिलने गया था तब वो उनसे पूछा था कि क्या आपके बाल मेरे जैसे हैं, इस पर ओबामा ने कहा था, ‘छूकर देखो’। वहीं अब यह बच्चा बड़ा हो गया है और एक बार फिर ओबामा से मिलने पहुंचा है।

ओबामा ने याद किया वो मुलाकात

हालांकि बता दें ताजा शेयर किए गए वीडियो में Barack Obama और अब ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे जैकब के बीच बातचीत देखी जा सकती है। तो आइए जानते है पूरी वीडियो में ऐसा क्या हुआ जिससे ये पूरी बातचीत इंटरनेट सेंसेशन बन गई है। बता दें वीडियो में ओबामा जैकब से पूछते हैं, मुझे पहचानते हो? इस पर जैकब को ओबामा से कहते हुए सुना जाता है, ‘मुझे याद है कि आप मुझसे कह रहे थे कि अगली बार आपके बाल सफेद होने वाले हैं’। जिस पर ओबामा हंसते हैं और अपने बालों की ओर इशारा करते हुए कहते हैं की और मैं तो झूठ नहीं बोल रहा था’।

यह भी पढ़ें: UPSC Civil Service 2021 के परिणाम घोषित, जानें टॉप 5 उम्मीदवारों के नाम

इसके बाद क्लिप में Barack Obama को 2009 की उस तस्वीर को पूरी जानकारी देते हुए दिखाया गया है। बता दें  जब पांच साल की उम्र में जैकब फिलाडेल्फिया अपने माता-पिता के साथ ओवल कार्यालय गए हुए थे। जो उस समय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के लिए काम किया करते थे। इसके साथ ही वायरल वीडियो को अबतक 14 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *