पीएम मोदी ने कुवैत में प्रवासी भारतीयों को किया संबोधित, कहा- आज ‘मिनी हिंदुस्तान’ उमड़ गया है

PM Modi Kuwait Visit : पीएम मोदी ने कुवैत में प्रवासी भारतीयों को किया संबोधित, कहा- आज 'मिनी हिंदुस्तान' उमड़ गया है
PM Modi Kuwait Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत की यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने इवेंट में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आप सभी को देख कर बहुत अच्छा लग रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे ‘मिनी हिंदुस्तान उमड़’ आया है। मुझे भारत के हर क्षेत्र के लोग नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, सबके दिल में सिर्फ एक ही गुंज है- भारत माता की जय…
पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों से कहा, कुवैत में 43 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री भारत से आया है। आप क्रिसमस और न्यू-ईयर की तैयारी कर रहे हैं। मैं आप सभी को क्रिसमस, न्यूईयर और देश के कोने-कोने में मनाए जाने वाले सभी त्योहारों की बधाई देता हूं। यह मेरे लिए बहुत खास पल है, क्योंकि आपको यहां आने में सिर्फ 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी भारतीय प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भारतीयों से कहा कि आपने कुवैत में भारत का रंग भरा है। आपने कुवेत में भारत की टेक्नालोजी और ज्ञान का मसाला मिक्स किया है। मैं यहां सिर्फ आपसे मिलने नहीं, बल्कि आपकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने आया हूं। जब भी मैं कुवैत की लीडरशिप से बात करता हूं तो वह आप सभी की बहुत प्रशंसा करते हैं। कुवैत के नागरिक भी आपकी मेहनत, ईमानदारी और कुशलता की वजह से आपका बहुत मान करते हैं।
भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी इकोनॉमी है
आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है। आज भारत, दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है। आज दुनिया का नंबर वन फिनटेक इको-सिस्टम भारत में है। आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इको-सिस्टम भारत में है। आज भारत, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश है। भविष्य का भारत, दुनिया के विकास का हब होगा। दुनिया का ग्रोथ इंजन होगा। वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया का ग्रीन एनर्जी, फार्मा, इलेक्ट्रोनिक, सेमीकंडक्टर, कॉमर्शियल हब होगा। दुनिया के बड़े इकोनॉमिक सेंटर भारत में होंगे।
गुजरात और कुवैत का है व्यापारिक संबंध
सूरत कुवैत के मोतियों के लिए पहले अंतरराष्ट्रीय मार्केट हुआ करता था। गुजरात के बंदरगाह कुवैत के साथ पुराने संबंधों के साक्षी हैं। कुवैती व्यापारियों ने गुजराती भाषा में अनेक किताबें पब्लिश की हैं। गुजरात के बाद कुवैत के व्यापारियों ने मुंबई समेत दूसरे शहरों में पहचान बनाई।
कोरोना महामारी में कुवैत ने मदद की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और कुवैत के नागरिकों ने संकट के समय हमेशा एक-दूसरे की मदद की है। कोरोना महामारी के दौरान दोनों देशों ने हर स्तर पर एक-दूसरे की सहायता की। जब भारत को सबसे ज्यादा आवश्यकता थी, तो कुवैत ने लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई करके भारत की मदद की। His Highness The Crown Prince ने स्वयं आगे आकर सभी को तेजी से काम करने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि इस वर्ष जून में कुवैत में हुए दिल दहला देने वाले हादसे के बारे में उन्हें जब जानकारी मिली, तो वह बहुत चिंतित हुए। मंगप में हुए अग्निकांड में कई भारतीयों ने अपनी जान गवाई। लेकिन उस समय कुवैत सरकार ने जिस तरह से सहयोग प्रदान किया, वह वास्तव में भाईचारे की मिसाल है। प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत के इस जज्बे को सलाम किया।
दुनिया मना रही योग दिवस
पीएम ने कहा कि आज दुनिया योग दिवस मनाती है। आज भारत का योग दुनिया के हर रीजन को जोड़ रहा है, आज भारत की ट्रेडिशनल मेडिसिन, ग्लोबल वेलनेस को समृद्ध कर रहा है, आज हमारा श्रीअन्न न्यूट्रीशन और हेल्दी लाइफस्टाइल का आधार बन गया है। पिछले साल भारत में हुए जी-20 सम्मेलन के दौरान भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर की घोषणा हुई। विकसित भारत की यात्रा आप सभी के सहयोग के बिना अधूरा है।
उन्होंने कहा कि 2025 में 8-10 जनवरी तक प्रवासी भारतीयों को सम्मलेन होगा। मैं आप सभी को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं। आप सभी प्रयागराज में महाकुंभ में पधारिए। आप अपने कुवैती दोस्तों को भी भारत लाइए।
यह भी पढ़ें : पंजाब सरकार ने 21 दिसंबर को नगरपालिका चुनावों के मद्देनजर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप