Pakistan Election: गौहर अली खान PTI के अध्यक्ष पद से निष्कासित, खराब प्रदर्शन के बाद लिया गया फैसला
Pakistan Election: इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर अली खान को उनके पद से हटाने का फैसला लिया गया है। बता दें कि ये फैसला गौहर अली खान के खराब प्रदर्शन के कारण लिया गया है। ख़बरों के मुताबिक PTI के अगले अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बैरिस्टर अली जफर हैं। पार्टी के आंतरिक चुनाव अब तीन मार्च को होने निश्चित हुए हैं।
Pakistan Election: दक्षिणी सिंध में धारा 144 लागू
PPP, PML-N और दूसरे सहयोगी दलों के नवनिर्वाचित सदस्यों ने शनिवार को विपक्षी दलों के बहिष्कार के बीच सिंध प्रांतीय विधानसभा में शपथ ग्रहण की। लेकिन इस आयोजन से इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की पार्टी और PTI को समर्थन देने वाली पार्टियां दूर रही। सिंध सरकार को शपथ ग्रहण के दौरान विरोध प्रदर्शन की आशंका थी। इसी वजह से सिंध प्रांत के दक्षिण में धारा 144 लागू की गई।
JUI-F बलूचिस्तान में बना सकती है सरकार
मीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल यानि JUI-F बलूचिस्तान में सरकार बना सकती है। खबरें सामने आ रही हैं कि JUI-F इसपर विचार कर रही हैं। पार्टी ने औपचारिक रूप से अन्य दलों के साथ भी बातचीत शुरू कर दी है। PPP और PML-N के साथ बात नहीं बनने पर JUI-Fने ये फैसला लिया और अब नई सरकार बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Black Foods Benefits: रोजाना खाएं ये 4 काले फूड्स, कई बीमारियों से मिलेगी राहत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप