फटाफट पढ़ें
- केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
- भाई दूज पर श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन आए
- बाबा केदार की पूजा अगले 6 महीने ऊखीमठ में
- डोली रामपुर, गुप्तकाशी और फिर ऊखीमठ जाएगी
- केदारनाथ और बदरीनाथ में रिकॉर्ड श्रद्धालु आए
Baba Kedarnath : उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर के कपाट आज से शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए. भाई दूज के अवसर पर सुबह करीब 8:30 बजे अगले छह महीने के लिए केदारनाथ धाम के कपाट बंद किए गए, जिसमें हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान केदारघाटी में “हर हर महादेव” और “जय बाबा केदार” के जयघोष गूंज उठे. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट आज दोपहर 12:30 बजे शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे.
बाबा केदार की पूजा ऊखीमठ में होगी
अब अगले 6 महीने तक बाबा केदार की पूजा शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होगी. कपाट बंद होने के बाद भगवान शिव की चल डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ के लिए रवाना होगी.
यात्रा के पहले दिन, यानी आज डोली रामपुर में रात्रि विश्राम करेगी. इसके बाद 24 अक्टूबर को यह गुप्तकाशी पहुंचेगी. तीसरे दिन 25 अक्टूबर को डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ पहुंचेगी. यहां बाबा केदार की पूजा-अर्चना और दर्शन अगले छह महीने तक जारी रहेंगे.
केदारनाथ और बदरीनाथ में रिकॉर्ड श्रद्धालु
उत्तराखंड में मानसून के दौरान आपदाओं के बावजूद चारधाम यात्रा लगातार जारी रही. बर्फबारी और खराब मौसम के बावजूद रफ्तार पकड़े रही. केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर में उमड़े श्रद्धालुओं की संख्या ने नये रिकॉर्ड कायम किए. केदारनाथ में जहां इस साल दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बुधवार को 16.56 लाख के पार चली गई, वहीं बदरीनाथ में यह आंकड़ा 14.53 लाख से अधिक पहुंच गया.
आंकड़ों के अनुसार, पिछला रिकॉर्ड 2024 में बना था, उस साल पूरे यात्राकाल में केदारनाथ मंदिर में 16.52 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंचे, जबकि बदरीनाथ में 14.35 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें : पंजाब में अब हरियाली और बिजली का कमाल: जानें कैसे निवेशक बनेंगे हरित ऊर्जा के हीरो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









