Advertisement

Holi 2023: होली पर पकवान खाने से एसिडिटी की समस्या, तो करें इन घरेलू हर्बल ड्रिंक्स का सेवन

Share
Advertisement

देशभर में होली के पावन पर्व को लेकर काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजारें रंग, अबीर, गुलाल, पिचकारी इत्यादि से सजकर तैयार है। लोग अपने परिवार, दोस्त, पार्टनर के साथ जाकर इसकी खरीददारी में लगे हुए हैं। इस त्यौहार से हिंदूों के नव वर्ष का शुभारंभ होता है। इसलिए लोग नए कपड़े पहनते हैं। होली वाले दिन एक- दूसरे को कलर लगाते हैं। अबीर- गुलाल लगाकर सालों पूरानी दुश्मनी समाप्त कर एक नए रिश्ते की नींव रखते हैं। उस दिन लोगों को एक- दूसरे के घर जाने के बाद उनके घरों में बने तरह- तरह के पकवान भी खाने के लिए मिलता है। होली पर पकवान खाने के बाद गैस और एसिडिटी की समस्या हो सकती है, इसलिए आपको कुछ सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए। जिससे कई बार आप बदहजमी, एसिडिटि का शिकार हो जाते हैं, तो चलिए आज हम आपको इससे बचने के कुछ घरेलू इपाए बताते हैं…

Advertisement

हर्बल ड्रिंक का सेवन

होली के दिन आप हर्बल ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं। हर्बल ड्रिंक आपके शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं और आपको ताजगी भी देते हैं। इनमें जीरा, अजवायन, तुलसी, अदरक, नींबू आदि शामिल होते हैं जो आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। यह ड्रिंक पेट की अच्छी तरह से साफ़ करता है और आपको होली के दिन ताजगी और ऊर्जा प्रदान करता है।

हर्बल ड्रिंक के प्रकार

जीरा-धनिया पानी: इस ड्रिंक के लिए एक गिलास पानी में थोड़ा सा जीरा, थोड़ा सा धनिया और नींबू का रस मिलाकर पी सकते हैं। यह पाचन के लिए फायदेमंद होता है।

अजवायन-अदरक पानी:- इस ड्रिंक के लिए एक गिलास पानी में थोड़ा सा अजवायन, थोड़ा सा कच्चा अदरक, नींबू का रस और शहद मिलाकर पी सकते हैं। यह आपके पाचन को सुधारता है और आपको ताजगी देता है।

तुलसी पानी:- इस ड्रिंक के लिए एक गिलास पानी में कुछ तुलसी की पत्तियां डालकर उबालें। फिर इसमें नींबू का रस और शहद मिलाकर पी सकते हैं।


पहले से बना कर रखें

आप होली के दिन कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ बना सकते हैं। जिन्हें आप पहले से बना कर रख लें और जब आपको जरूरत हो तो आप उसका सेवन कर सकते हैं। यह आपको गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं से बचने में मदद कर सकता है। इसके लिए आप अपने पसंद के दाल और सब्‍जी की तलावट को अलग-अलग ढंग से बना सकते हैं और इन्हें उबालकर रख सकते हैं। फिर जब आप चाहें तो आप इन्हें मिलाकर खाने का आनंद ले सकते हैं। वहीं, आप अपने खाने को स्वस्थ बनाने के लिए थोड़ी सी हल्‍दी, नमक और मसाले डाल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *