Lakhimpur kheri: पुलिस ने मारा छापा, नकली आरओ और पार्ट्स बरामद, एक दुकानदार गिरफ्तार

Lakhimpur kheri: शहर में कई कंपनियों के नकली आरओ और उनके पार्ट बेचे जाने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बुधवार को एक कम्पनी की शिकायत पर पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक दुकानदार को हिरासत में लिया गया और उनके पास से नकली आरओ व उनके पार्ट बरामद हुए हैं। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है।
बुधवार को कैंट आरओ कम्पनी के मैनेजर कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे और इस नकली कारोबार की जानकारी दी। पुलिस ने मैनेजर दिलीप कुमार के साथ इमली चौराहा व मेला मैदान स्थित कुछ दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को दुकानों से नकली आरओ व उनके पार्ट मिले। पुलिस ने एक दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। कंपनी की तरफ से कुछ अज्ञात दुकानदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी दुकानदार एहसान अली निवासी चांदमारी रोड नौरंगाबाद को जेल भेज दिया है। आरोपी की दुकान शहर के मोहल्ला अर्जुन पुरवा में है।
लखीमपुर खीरी से शिवम बाजपई की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri Case: जेल में रहेगा लखीमपुर कांड का आरोपी आशीष मिश्रा, हाईकोर्ट ने की जमानत याचिका खारिज