Advertisement

Auraiya: बदमाशों ने पुलिस को दी खुली चुनौती, इसके बाद हुआ कुछ ऐसा, यहां पढ़ें

Share
Advertisement

औरैया(Auraiya) जिले में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होते नजर आ रहे हैं। महीने के भीतर लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अब पुलिस इन अपराधियों के आगे नतमस्तक दिखाई दे रही है।

Advertisement

ये है पूरा मामला

यूपी के जनपद औरैया में एक बार फिर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी। जहां आर्टिफिशियल ज्वेलर्स की दुकान पर कुछ लोग सामना वापस करने आए थे। दुकानदार द्वारा समान को जब वापस नही किया गया तो मारपीट की। और बाद में बदमाशो ने भरे बाजार में असलाहा के दम पर बीच बाजार में दहशत फैलाते हुए फायरिंग कर दी। जिसमें एक लड़की सहित 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। तीनो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हैलट अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो बदमाशों को भीड़ ने पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई भी लगाते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बाजार में हालात बिगड़ते देख भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।

इधर एसपी चारू निगम को घटना की जानकारी लगते ही घायल से मिलने के लिए अस्पताल पहुचीं। जहां घायल हुए लोगों की हालत को देखा। इसके साथ ही पूरी घटना की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि संकट मोचन मन्दिर के पास एक आकाश नाम की आर्टिफिशियल ज्वेलर्स की दुकान है। जहां कुछ लोग 1 महीने पहले इस दुकान से सामान लेकर गए थे। जिसको वह वापस करने आए हुए थे लेकिन जब दुकानदार ने सामान वापस नहीं किया। जिसको लेकर आए कुछ लोगों ने पहले मारपीट की जिसके बाद फायरिंग कर दी।

फायरिंग से निकले छर्रा 3 लोगों के लग गए जिसमें एक लड़की बाजार से निकल रही थी तो वही दो और लोग जिनमें एक बगल के दुकानदार के साथ-साथ एक और युवक के छर्रा लगा छर्रा लगने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें कानपुर हैलट अस्पताल में रेफर कर दिया गया वही दो लोगों को मौके से पकड़ लिया गया और उनसे और लोगों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।

औरैया से सुदीप कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Latest Update Banda: बांदा में हुआ बड़ा नांव हादसा, 4 की मौत 15 लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *