
Shoaib Akhtar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एशिया कप 2023 के दौरान विभिन्न चैनलों पर एक एक्सपर्ट के रूप में दिखाई दिए। भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम और विश्व कप में इन दोनों टीमों की संभावनाओं पर अपनी राय रख रहे हैं। अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए मशहूर शोएब अख्तर भारत में भी उतने ही लोकप्रिय हैं जितने पाकिस्तान में। इसी वजह से उनके बयानों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। 2023 वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है।
हम जीतेंगे 2023 का विश्व कप – Shoaib Akhtar
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा है कि, ‘हम 2011 विश्व कप में भारत से मिली हार को भूले नहीं है। हम इसका बदला लेंगे और अहमदाबाद में भारत को हराकर वनडे विश्व कप 2023 का खिताब जीतेंगे। हम पाकिस्तानियों ने उस पल को अभी से देखना शुरु कर दिया है।’ इस प्रकार पूर्व तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही पाकिस्तान को विजेता बना दिया है।
टी 20 विश्व कप 2022 के पहले भी दिया था बयान
शोएब अख्तर विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की भविष्यवाणी करने वाले पहले व्यक्ति नहीं हैं। टी 20 विश्व कप 2022 के दौरान भी उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाएंगी। पता चला कि उनकी बातें कुछ हद तक सच थीं। क्योंकि भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार गई थी, जबकि पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका से शर्मनाक हार के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई। पाकिस्तान सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराते हुए फाइनल में पहुँचा था जहां उसे इंग्लैंड से हार मिली थी।
1992 के बाद पाकिस्तान नहीं बना चैंपियन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब तक दुनिया की सबसे मजबूत क्रिकेट टीम है, लेकिन 1992 के बाद से इस टीम ने कभी विश्व कप नहीं जीता है। 1992 में कप्तान इमरान खान की कमान में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर पहली और आखिरी बार वनडे विश्व खिताब जीता था।
ये भी पढ़ें- इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं रोहित, जानिए किससे हैं हिटमैन इंस्पायर