Plane Crash : आगरा में सेना का विमान क्रैश, पायलट समेत दो लोगों ने कूदकर बचाई जान
Plane Crash : आगरा में सेना का विमान क्रैश हो गया है। इस विमान में पायलट समेत दो लोगों ने कूदकर जान बचाई है। दरअसल विमान जमीन पर गिरा तो धू – धूकर जलने लगा। बता दें कि यह सेना का MIG – 29 लड़ाकू विमान है। कागारौल-सोनिगा गांव के पास जलते हुए गिरा है। अभी हादसे के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। बताया जा रहा है कि विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ा था।
जानकारी के लिए बता दें कि अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जाएंगे। जैसे ही जानकारी मिली। सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी खाना हो गए हैं। बता दें कि जहां विमान गिरा। उसके दो किलोमीटर दूर पायलट मिले हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप