Biharराजनीतिराज्य

अगर तेजस्वी की हैसियत तो मुझे कांग्रेस से निकलवा कर दिखाएं, मेरी रग-रग में कांग्रेस- पप्पू यादव

PAPPU TO TEJASHWI: बिहार में ‘पूर्णियां कथा’ अनंत हो गई है. अब तेजस्वी यादव के बयान पर पप्पू यादव ने पलटवार किया है. पप्पू यादव ने कहा कि राजनीति में इतनी नफरत ठीक नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि यदि तेजस्वी यादव में दम है तो वो पाटलिपुत्र और गोपालगंज जीतकर दिखाएं.

पप्पू यादव ने कहा कि यहां की महाभारत की कथा राजा(तेजस्वी) यादव ने लिखी. मैं यहां का अर्जुन हूं मैं ही इस कथा का अंत करूंगा. महाराजा (लालू प्रसाद) के वारिस राजा(तेजस्वी) हैं. दरअसल तेजस्वी यादव ने पूर्णियां में एक जनसभा के दौरान लोगों से कहा था आप इंडी गठबंधन प्रत्याशी को वोट दें अगर नहीं दे सकते तो एनडीए को वोट दें. ये लड़ाई एनडीए और इंडी गठबंधन की है. किसी व्यक्ति विशेष की नहीं है.

पप्पू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव पाटिलपुत्र और गोपालगंज छोड़कर पूर्णियां में महाभारत कर रहे हैं. पाटिलपुत्र वो तीन बार हार चुके हैं. वहां क्यों जीतना नहीं चाहते. वहीं पप्पू यादव ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव की हैसियत है तो हमको कांग्रेस से निकलवा दें. हमें हराने के लिए पहले से ही जेडीयू के 42 विधायक लगे हुए हैं.

पप्पू यादव ने कहा कि हमें कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है. अगर तेजस्वी यादव की हैसियत है तो राहुल गांधी और प्रियंका गाधी को को पूर्णियां में बुलाकर मेरे खिलाफ प्रचार करवाएं. प्रियंका जी और राहुल जी से मुझे अपार स्नेह है. मेरी नस नस में कांग्रेस बसती है.

यह भी पढ़ें: Gaya: युवक की पीट-पीटकर हत्या, सड़क किनारे मिला शव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button